????? ????? ?? ??? ????? ????? ???? ?? ????? ??????
बेहतर पढ़ाई के साथ नौकरी हासिल करने का लेंगे संकल्प नये वर्ष पर लेंगे संकल्प, युवाओं ने कहाफोटो विजय फोल्डर में रिनेम हैसंवाददाता, देवघर नववर्ष 2016 की खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए देवघर में हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गये हैं. युवा सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी नववर्ष के आगमन को […]
बेहतर पढ़ाई के साथ नौकरी हासिल करने का लेंगे संकल्प नये वर्ष पर लेंगे संकल्प, युवाओं ने कहाफोटो विजय फोल्डर में रिनेम हैसंवाददाता, देवघर नववर्ष 2016 की खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए देवघर में हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गये हैं. युवा सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी नववर्ष के आगमन को लेकर खासा उत्साहित हैं. कॉलेज के छात्र-छात्राएं नये वर्ष में नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मूड बनाये हुए हैं. आखिर नये वर्ष में छात्रों का नया संकल्प क्या होगा. इस संबंध में प्रभात खबर ने कॉलेज के छात्रों से बात की. प्रस्तुत है छात्रों के विचार.नये वर्ष में सरकारी नौकरी लेने का संकल्प लेंगे. पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करेंगे.- राजेंद्र कुमार पासवान, डिग्री-2पूर्व की गलतियों को नहीं दोहराते हुए नये वर्ष में मन लगा कर पढ़ाई करने का संकल्प लेंगे. साथ ही समाज एवं देश के विकास में सहयोग करेंगे.- पप्पू कुमार पंडित, डिग्री-1मन लगा कर पढ़ाई करते हुए गर्वेमेंट जॉब लेने का संकल्प लेंगे. पढ़ाई लगातार जारी रखेंगे.- कैलाश कुमार, डिग्री-1नियमित रूप से पढ़ाई जारी रखेंगे. साथ ही तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प लेंगे.- कृष्णा रजक, सी-2जाॅब हासिल करने का लक्ष्य है. संकल्प के साथ पूरी मेहनत कर पढ़ाई जारी रखेंगे. क्योंकि शिक्षा से ही जीवन को संवारा जा सकता है.- शंभु कुमार, डिग्री-2स्नातक फर्स्ट क्लास से उत्तीर्ण करने का मन बनाये हैं. पूरी लगन एवं संकल्प के साथ नये साल में काम करेंगे. – रणधीर कुमार, डिग्री-3