??? ???? ?? ???? ??????, ?? ????

आलू पटवन को लेकर मारपीट, एक घायलजसीडीह. थाना क्षेत्र के गिधापाथर गांव में रविवार को आलू पटवन को लेकर दो पक्षों में विवाद होने से मारपीट हो गयी. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गये. पुलिस ने घायल के पिता दशरथ कामती की शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर एक महिला सहित तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 12:52 AM

आलू पटवन को लेकर मारपीट, एक घायलजसीडीह. थाना क्षेत्र के गिधापाथर गांव में रविवार को आलू पटवन को लेकर दो पक्षों में विवाद होने से मारपीट हो गयी. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गये. पुलिस ने घायल के पिता दशरथ कामती की शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर एक महिला सहित तीन लोगों को अभियुक्त बनाया है. श्री कामती ने कहा कि रविवार को उसका पुत्र कामेश्वर कामती आलू खेत में पटवन कर रहा था. इसी दौरान परमेश्वर कामती, अर्जुन कामती और ललीता देवी आकर पुत्र को आलू पटवन करने से मना किया. जब उसने पटवन कार्य नहीं रोका तो उक्त तीनाें ने मिलकर पुत्र कामेश्वर के साथ गाली-ग्लौज व मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया और दशरथ कामती के शिकायत पर जसीडीह थाना कांड संख्या-372/15 दर्ज कर भादवी की धारा 341, 323, 324, 325 व 34 के तहत तीनों को मारपीट करने का आरोपित बनाया गया.