????? ?????? ?? ??? ??? ?????? ????????? ?????

साइबर आरोपित की खोज में पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिससंवाददाता, देवघरसाइबर कांड के आरोपित की खोज में रविवार को छत्तीसगढ़ अंतर्गत रायपुर जिले के खमतराई थाने की पुलिस देवघर पहुंची. यहां नगर थाने के सहयोग से पुरनदाहा लालकोठी मुहल्ले में आरोपित मिथुन कर की खोज के लिए गयी. हालांकि उसका सुराग मिला या नहीं इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 12:52 AM

साइबर आरोपित की खोज में पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिससंवाददाता, देवघरसाइबर कांड के आरोपित की खोज में रविवार को छत्तीसगढ़ अंतर्गत रायपुर जिले के खमतराई थाने की पुलिस देवघर पहुंची. यहां नगर थाने के सहयोग से पुरनदाहा लालकोठी मुहल्ले में आरोपित मिथुन कर की खोज के लिए गयी. हालांकि उसका सुराग मिला या नहीं इस संबंध में छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोई भी जानकारी देने से इनकार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक मिथुन कर के खिलाफ रायपुर जिले के खमतराई थाने में कांड संख्या 272/15 भादवि की धारा 420 के तहत दर्ज है. मामले में पीड़ित से धोखाधड़ी कर ठगी करने का आरोप लगाया गया है.