????? ?? ??? ????? ?? ?????? ????
वार्ता में लोगों ने कहा देवघर के लिए वरदान है पुस्तक मेलाएक साथ कलेक्शन देख लोगों का पुस्तकों के प्रति बढ़ता है ज्ञानसंवाददाता, देवघरपुस्तक मेला में रविवार को काफी संख्या में पुस्तक प्रेमियों की भीड़ उमड़ी. छात्र-छात्राओं समेत युवा, बुजुर्ग व व्यस्कों के आकर्षण का केंद्र रहा यह पुस्तक मेला. लोग हर स्टॉल में घूम […]
वार्ता में लोगों ने कहा देवघर के लिए वरदान है पुस्तक मेलाएक साथ कलेक्शन देख लोगों का पुस्तकों के प्रति बढ़ता है ज्ञानसंवाददाता, देवघरपुस्तक मेला में रविवार को काफी संख्या में पुस्तक प्रेमियों की भीड़ उमड़ी. छात्र-छात्राओं समेत युवा, बुजुर्ग व व्यस्कों के आकर्षण का केंद्र रहा यह पुस्तक मेला. लोग हर स्टॉल में घूम कर जानकारी लेते दिखे. वहीं अपनी पसंद की विभिन्न विद्वानों के रचित कोर्स की पुस्तकें समेत कहानी, उपन्यास व अन्य ज्ञानवर्द्धक चीजें पुस्तक प्रेमियों ने खरीदी. इस दौरान कुछ लोगों ने पुस्तक मेले के प्रति अपने अनुभव को प्रभात खबर से शेयर किये हैं.पुस्तक मेला उपयोगी है. हर तरह की जो सामग्रियां बाजार में नहीं मिलती है. उसे पुस्तक मेला पहुंच कर खरीदने का मौका मिलता है. यहां एक जगह पर सभी तरह की सामग्रियां बाजार से खरीदने का अवसर रहता है.विजय कुमारपहली बार पुस्तक मेला पहुंचे हैं. बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. महसूस हो रहा है कि पुस्तक की दुनियां अनंत है. यहां हर तरह की जानकारियां लोग प्राप्त कर सकते हैं.केदार पासवानपुस्तक मेला देवघर के लिए वरदान है. इसके माध्यम से एक साथ वे लोग भी इतनी किताबों का कलेक्शन देख सकते हैं जो ग्रामीण इलाके के लोग हैं. इससे ज्ञान हासिल होता है.विष्णुदेव सिंह, प्राचार्य, जसीडीह उच्च विद्यालयपुस्तक मेला से बच्चों समेत अपने लिए भी लोग ज्ञानवर्द्धक सामग्रियां खरीद सकते हैं. यह ज्ञान का बहुत बड़ा मंच है, जहां लोग हर तरह की पसंद को खरीद सकते हैं.निर्मला सिंहहर साल आते हैं. महिलाओं, बच्चों, गृहिणीयों के ख्याल से यह फायदे का मंच है. एक साथ अच्छी व पसंद की किताबें लोग खरीद सकते हैं, जो स्थानीय बाजार से उपलब्ध नहीं हो पाता है.गुंजनअन्य साल की अपेक्षा अब तक कम स्टॉल लगा है. बावजूद ज्ञानवर्द्धक व ढ़ंग की पुस्तकें खरीदने का साधन है. खासकर प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए वरदान है पुस्तक मेला.आनंद कुमारकोर्स सहित कंपीटिशन की किताबें खरीदने का प्लेटफॉर्म है. समसामयिक गतिविधियों की पुस्तक यहां आसानी से मिल जाती है. छात्रों के लिये यह जनोपयोगी जगह है.आकृतिएक जगह सारी पब्लिकेशंस की जानकारीपरक पुस्तकें समेत अच्छे लेखकों की कहानियां, संस्मरण, उपन्यास खरीद सकते हैं. पुस्तक मेला समिति का प्रयास काबिलेतारीफ है.अदिति