??? ??? ??? ????? ??? ???? ???? ???? ????????? ??????
नये साल में देवघर में शुरू होगा हवाई प्रशिक्षण केंद्र फोटो : अमरनाथ मेंसंवाददाता, देवघरनये साल में संताल परगना के लोगों को देवघर में ही हवाई ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी. केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही नये साल में देवघर एयरपोर्ट में हवाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू हो जायेगा. देवघर एयरपोर्ट […]
नये साल में देवघर में शुरू होगा हवाई प्रशिक्षण केंद्र फोटो : अमरनाथ मेंसंवाददाता, देवघरनये साल में संताल परगना के लोगों को देवघर में ही हवाई ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी. केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही नये साल में देवघर एयरपोर्ट में हवाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू हो जायेगा. देवघर एयरपोर्ट में इसकी सारी तैयारी कर ली गयी है. तकनीकी सुविधाओं से युक्त हैंगर को भी डीजीसीए से अनुमति मिल चुकी है. देवघर एयरपोर्ट में मोटर ग्लाइडर व ग्लाइड भी आ चुका है. रविवार को नागर विमानन के निदेशक एसपी सिन्हा ने मोटर ग्लाइडर से कई राउंड तक ट्रायल भी किया. अगला ट्रायल देवघर से रांची तक होगा. ट्रायल का उद्देश्य रन-वे व ग्लाइडर के इंजन को अपडेट रखना है. निर्धारित शुल्क में मिलेगी ट्रेनिंग प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन कराने वाले अभ्यर्थियों को नागर विमानन विभाग से निर्धारित शुल्क राशि जमा करनी होगी व तीन माह से छह माह तक की ट्रेनिंग देवघर एयरपोर्ट में मिलेगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी देश के कोई भी हिस्से में फ्लाइंग करने के लिए अधिकृत होंगे. साथ ही हवाई सेवा में नौकरी प्राप्त करने में प्राथमिकता दी जायेगी. देवघर में मार्च से पहले ही प्रशिक्षण केंद्र खुलने की पूरी संभावना है. ———– हवाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने के उद्देश्य से रविवार को मोटर ग्लाइडर का ट्रायल किया गया, ताकि रन-वे तथा ग्लाइडर के इंजन को अपडेट रखा जाये. केंद्र से अनुमति प्राप्त होते ही नये वर्ष में प्रशिक्षण केंद्र चालू हो जायेगा. उसके बाद इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दी जायेगी.- एसपी सिन्हा, निदेशक, नागर विमानन विभाग, झारखंड