?????? ?? ??? ???? ?????? ??? ?? ???
ट्रायल के बाद जिला कबड्डी टीम का गठनफोटो दिनकर के फोल्डर में कबड्डी के नाम सेसंवाददाता, देवघरगोड्डा में होने वाली जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की बालक व बालिका टीम हिस्सा लेगी. इसके लिए जिले के खिलाड़ियों का ट्रायल आर मित्रा इंटर कॉलेज परिसर में लिया गया. यह तीन बजे से पांच बजे शाम […]
ट्रायल के बाद जिला कबड्डी टीम का गठनफोटो दिनकर के फोल्डर में कबड्डी के नाम सेसंवाददाता, देवघरगोड्डा में होने वाली जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की बालक व बालिका टीम हिस्सा लेगी. इसके लिए जिले के खिलाड़ियों का ट्रायल आर मित्रा इंटर कॉलेज परिसर में लिया गया. यह तीन बजे से पांच बजे शाम तक चला. इसमें अच्छा प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों का जिला टीम के लिए चयन किया गया. चयनित टीम 23 जनवरी को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गोड्डा जायेगी. इस संबंध में जिला कबड्डी संघ के सचिव राम प्रवेश सिंह ने बताया कि बालक-बालिका दोनों वर्गों में प्रतियोगिता की गयी. जिला टीम दोनों वर्गों में हिस्सा लेगी. टीम देवघर से 23 को गोड्डा के लिए रवाना होगी. टीम बालक वर्ग : ललित कुमार झा (कप्तान), धर्मनाथ यादव, निशांत कुमार, रोहित मिश्रा, अमन कुमार, अमित कुमार, शिवम कुमार, विशाल कुमार, कन्हैया झा, दिलीप तिवारी, सन्नी कुमार व चंदन पांडेयटीम बालिका वर्ग : प्रीति कुमारी, तनिषा कुमारी, भारती कुमारी, निशि कुमारी, प्रियंका कुमारी, आयूषि कुमारी, नेहा शर्मा व कुमारी प्राची