???? ????? ??? ?? ??? ??????? ?????? ??? ?? ?????

बाबा मंदिर में चल रहे संगीतमय रामायण पाठ का समापनफोटो संजीव के फोल्डर में भजन के नाम से-कोलकाता के भक्तों ने किया आठ प्रहर संगीतमय रामायण पाठ का आयोजनसंवाददाता, देवघरबाबा बैद्यनाथ रामायण भक्त मंडल के तत्वावधान में बाबामंदिर परिसर के संस्कार मंडप में चल रहे संगीतमय रामायण पाठ का रविवार को विधिवत समापन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 12:52 AM

बाबा मंदिर में चल रहे संगीतमय रामायण पाठ का समापनफोटो संजीव के फोल्डर में भजन के नाम से-कोलकाता के भक्तों ने किया आठ प्रहर संगीतमय रामायण पाठ का आयोजनसंवाददाता, देवघरबाबा बैद्यनाथ रामायण भक्त मंडल के तत्वावधान में बाबामंदिर परिसर के संस्कार मंडप में चल रहे संगीतमय रामायण पाठ का रविवार को विधिवत समापन किया गया. यह आठ प्रहर तक चला. इस दौरान दो दर्जन से अधिक भक्त बारी-बारी से कार्यक्रम में शामिल हुए. ढ़ोलक व हरमोनियम के साथ हो रहे रामायण पाठ में दूर-दूर से भक्त पहुंचे. कार्यक्रम में बिहार, बंगाल, झारखंड, यूपी, एमपी आदि प्रांतों से बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. पूजा के समापन पर भक्तों को सात्विक भोजन कराया गया. इस संबंध में मंडल के संरक्षक राम मनोहर सिंह ने बताया कि मंडल के तत्वावधान में छठे वर्ष कार्यक्रम किया गया. इसमें लगातार सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. साल के अंत में होने से पुराने साल का समापन व नये साल का शुभारंभ दोनों का मिलन हो जाता है. इसे सफल बनाने में उमा शंकर मिश्रा, रविंद्र सिंह, मृदुल मिश्रा, पप्पू दूबे, भूदुल मिश्रा, मुन्ना राय, मुन्ना दूबे, आर तिवारी, मनोज कुमार, संजय कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version