??? :: ????????? ?? ????? ?????? ?? ??? ????
ओके :: श्रद्धालु ने बांटे गरीबों के बीच कंबलसंवाददाता, देवघरबाबामंदिर परिसर में गिरिडीह के श्रद्धालु ने कंबल वितरण किया. इससे मंदिर व शिवगंगा पर कंबल लेने के लिए गरीबों की भीड़ लग गयी. कड़ाके की ठंड में कंबल मिलने गरीबों ने राहत महसूस की. गिरिडीह निवासी सर्वेश्वर तिवारी ने कहा कि वह पेशे से शिक्षक […]
ओके :: श्रद्धालु ने बांटे गरीबों के बीच कंबलसंवाददाता, देवघरबाबामंदिर परिसर में गिरिडीह के श्रद्धालु ने कंबल वितरण किया. इससे मंदिर व शिवगंगा पर कंबल लेने के लिए गरीबों की भीड़ लग गयी. कड़ाके की ठंड में कंबल मिलने गरीबों ने राहत महसूस की. गिरिडीह निवासी सर्वेश्वर तिवारी ने कहा कि वह पेशे से शिक्षक हैं. हर साल जाड़ा महीना में कंबल वितरण करते हैं. इससे मन को सकून मिलता है. मौके पर जयदेव मिश्र, विकास मिश्रा, प्रकाश शांडिल्य आदि मौजूद थे.