स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन बेखबर, लाखों की दवा फेंक कर लगा दी आग
देवघर: कुंडा थानांतर्गत ठाढ़ी दुलमपुर बायपास रोड हथगढ़ मैदान के समीप झाड़ी में लाखों की दवा फेंक कर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि इस पूरे प्रकरण से देवघर स्वास्थ्य महकमा समेत पुलिस-प्रशासन अनभिज्ञ है. अब तक इस मामले की किसी को भनक तक नहीं है. स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा गुप्त सूचना […]
इंजेक्शन व सिरप की बोतल आग से जब ब्लास्ट हो रहा था तब उस होकर गुजर रहे किसी व्यक्ति ने देखा. इसके बाद ही आसपास के लोगों को मामले की जानकारी लगी. देखने से उक्त दवाइयां एक्सपायर लग रही थी. हालांकि जल रही दवाइयों को देखने से लगा कि अधिकांश 2014 व 2015 में एक्सपायर लग रही थी. स्वास्थ्य जानकारों की मानें तो अगर किसी प्राइवेट क्लिनिक व मेडिकल दुकानों में भी दवाइयां एक्सपायर हो जाये तो उसे जलाने का नियम नहीं है.
एक्सपायर दवाओं का अलग बंच बना कर रखना चाहिये और विभाग को रिपोर्ट करना चाहिये. विभागीय निर्देश के तहत ही उसे निपटाया जाना चाहिये. बहरहाल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि फेंकी गयी दवाइयां सरकारी हैं या गैर सरकारी. बावजूद अगर इतनी मात्रा की दवाइयां एक्सपायर होने के पूर्व ही अगर गरीब मरीजों के बीच बांटी गयी होती तो कितने लोगों को स्वास्थ्य लाभ हो सकता था. इस संबंध में पुछे जाने पर सिविल सर्जन डॉक्टर एसएन तिवारी ने ऐसी जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की है.
