समर्पित भाव से कार्य करें : प्रो सिंह

जसीडीह: साक्षर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साक्षर कर्मियों को समर्पित भाव से कार्य करने की जरूरत है. इसके लिए राष्ट्रीय, राज्य व जिला साक्षरता समितियों में समन्वय की आवश्यकता है. उक्त बातें जिला साक्षरता समिति के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य प्रो आरएन सिंह ने साक्षरता पर जिला व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों के तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 10:33 AM

जसीडीह: साक्षर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साक्षर कर्मियों को समर्पित भाव से कार्य करने की जरूरत है. इसके लिए राष्ट्रीय, राज्य व जिला साक्षरता समितियों में समन्वय की आवश्यकता है.

उक्त बातें जिला साक्षरता समिति के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य प्रो आरएन सिंह ने साक्षरता पर जिला व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कर कही. उन्होंने कहा कि पंद्रह वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के असाक्षर वयस्कों को कार्यात्मक साक्षरता प्राप्त करने में सहायता करने की जरूरत है.

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य संसाधन केंद्र आद्री रांची द्वारा डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण परिसर के भवन में आयोजित की गयी है. प्रशिक्षण में बोकारो, गिरीडीह व पाकुड़ के दर्जनों प्रशिक्षकों ने भाग लिये. जबकि प्रशिक्षक के रूप में आद्री के भय भजन महतो, रामचंद्र सिंह, दिलीप कुमार, प्रखंड साक्षरता कार्यक्रम प्रबंधक कंचन मिश्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version