मंत्री गिरिराज सिंह के केस की सुनवाई 29 मार्च को

देवघर: एसडीजेएम एसके सिंह की अदालत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मामले की सुनवाई अब 29 मार्च 2016 को होगी. पूर्व से आरोपित मंत्री के उपस्थित होने की तिथि 21 दिसंबर को निर्धारित थी, लेकिन उनके अधिवक्ता अशोक राय की ओर से पिटीशन दिया गया. साथ ही कोर्ट से अनुरोध किया गया कि उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 8:35 AM
देवघर: एसडीजेएम एसके सिंह की अदालत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मामले की सुनवाई अब 29 मार्च 2016 को होगी. पूर्व से आरोपित मंत्री के उपस्थित होने की तिथि 21 दिसंबर को निर्धारित थी, लेकिन उनके अधिवक्ता अशोक राय की ओर से पिटीशन दिया गया. साथ ही कोर्ट से अनुरोध किया गया कि उनके घर पर न्यायालय द्वारा जारी सम्मन का तामिला हो चुका है. इधर, लोकसभा का सत्र चल रहा है, जिसके चलते हाजिर होने का एक दूसरा मौका दिया जाये.

अदालत ने उनके अधिवक्ता के आवेदन को स्वीकृत करते हुए अगली तिथि को उपस्थित होने के लिए 29 मार्च की तिथि निर्धारित कर दी है. यह मामला लोकसभा चुनाव के दौरान मोहनपुर हाट में उत्तेजक भाषण देने से संबंधित है. मोहनपुर के तत्कालीन बीडीओ सह सहायक चुनाव प्रभारी के प्रतिवेदन पर कांड संख्या 69/14 दर्ज हुआ जिसमें गिरिराज सिंह को आरोपित बनाया गया है.


अनुसंधान के बाद पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया जिसमें न्यायालय ने संज्ञान लिया और हाजिर होने का आदेश दिया. इसके लिए सम्मन जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version