18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

?????? ??????? ?? ??? ???? ?? ????? ? ?????? ??? ??????: ?????

संपन्न व्यक्ति का नाम सूची से हटाएं व गरीबों काे जोड़ें: बीडीओ सारवां. प्रखंड सभागार में बीडीओ धीरेंद्र कुमार द्वारा मनरेगा समीक्षा बैठक की गयी. बीडीओ ने पंचायत सेवकों व रोजगार सेवकों को मनरेगा कार्य में खर्च बढ़ाने, लंबित योजनाओं पर अविलंब कार्य पूर्ण करने, जिले से प्राप्त इंदिरा आवास प्राप्त राशि को कार्य पूरा […]

संपन्न व्यक्ति का नाम सूची से हटाएं व गरीबों काे जोड़ें: बीडीओ सारवां. प्रखंड सभागार में बीडीओ धीरेंद्र कुमार द्वारा मनरेगा समीक्षा बैठक की गयी. बीडीओ ने पंचायत सेवकों व रोजगार सेवकों को मनरेगा कार्य में खर्च बढ़ाने, लंबित योजनाओं पर अविलंब कार्य पूर्ण करने, जिले से प्राप्त इंदिरा आवास प्राप्त राशि को कार्य पूरा करने में खर्च कर योजनाओं को पूर्ण करने के साथ प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में विकास से संबंधित योजनाओं को गति प्रदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले से प्राप्त निर्देश के अनुसार सूची की जांच कर अर्हता पूरी नहीं करने वाले संपन्न लोगों का नाम हटाने की बात कही. कहा कि इसकी सूची अविलंब तैयार कर पंचायत सेवक, जनसेवक कार्यालय को उपलब्ध करायें ताकि गरीबों को इस योजना का लाभ दिया जा सके. बैठक में जेएसएस विनोद कुमार दास, बीएओ विजय कुमार देव, बीटीएम अजीत सिंह, एलइओ अनिता मित्रा, जेई अमित कुमार, संदीप कुमार अमितेश कुमार, प्रयाग दास, मुख्तार अंसारी, सुरेश दास आदि थे. प्रमुख पद चुनाव में पंसस की अहमियत बढ़ी सारवां: पंचायत चुनाव के परिणाम की घोषणा के एक सप्ताह बीत जाने के बाद प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों से चुनाव जीत कर आये 18 पंचायत समिति सदस्यों को प्रमुख पद के लिये अपने पक्ष में मतदान करने के लिये पुरजाेर कोशिश तेज हो गयी है. बताया जाता है कि दो विधायक समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा पंचायत समिति सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिये गोलबंदी अभियान जोरों पर है. इसके अलावा भी कई लोग प्रमुख पद हथियाने के लिये हर तरह के हथकंडे का प्रयोग कर रहे हैं. नव नर्विाचित सदस्यों की चंदी ही चांदी है व उनके भाव भी बढ़ गये हैं. कोई स्काॅर्पियो से तो कोई बोलेरो से उन लोगों के यहां दिन में दो दो बार पहुंच रहे हैं. प्रमुख पद के लिये ज्ञानचंद्र राय, प्रमोद कुमार यादव एवं सोनी देवी का नाम प्रमुखता से उभर कर सामने आ रहा है. बहरहाल जो भी हो प्रमुख पद के लिये क्षेत्र में पद हथियाने के लिये घमासान जारी है

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel