?????? ???? ?? ???? ???? ?? ?????, ????? ???? ?? ?? ???

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, महिला समेत दो की मौततसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग में डिगरिया पहाड़ के समीप हुई घटना- मृतकों के पास से मिला मनीष कुमार व कावेरी कुमारी कुशवाहा के नाम का आधार कार्ड- दोनों आधार कार्ड में पता औरंगाबाद, लगमा, जिला भागलपुर बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:11 PM

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, महिला समेत दो की मौततसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग में डिगरिया पहाड़ के समीप हुई घटना- मृतकों के पास से मिला मनीष कुमार व कावेरी कुमारी कुशवाहा के नाम का आधार कार्ड- दोनों आधार कार्ड में पता औरंगाबाद, लगमा, जिला भागलपुर बिहार का अंकित हैप्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग में डिगरिया पहाड़ के समीप मंगलवार को अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. इससे मोटरसाइकिल सवार चालक व महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये तथा महिला व पुरुष के शरीर क्षत-विक्षत हो गये. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ घाटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन कर मोटरसाइकिल व दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. साथ ही कानूनी कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतकों के पास से मिला आधार कार्ड भागलपुर काजानकारी के अनुसार, होंडा साइन मोटरसाइकिल (बीआर-01सीसी-3890) पर सवार होकर महिला सहित दो लोग मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे जसीडीह से चकाई की ओर जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया. घटना में बाइक चालक की तत्काल मौत हो गयी, जबकि बुरी तरह से जख्मी महिला ने अपना घर भागलपुर तथा जमुई जाने की बात बतायी. इसके कुछ मिनट के बाद उसकी भी मौत हो गयी. इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के पास से दो आधार कार्ड मिला है. एक में कावेरी कुमारी कुशवाहा, पति मनीष कुमार, पता दुर्गा स्थान के पास, औरंगाबाद भागलपुर, लगमा, बिहार लिखा मिला है. वहीं दूसरे आधार कार्ड में मनीष कुमार, पता विवेकानंद विवेक, दुर्गा स्थान के पास, औरंगाबाद, भागलपुर, बिहार लिखा है. उन्होंने कहा कि मनीष कुमार झाझा के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे. मौके पर एएसआइ संजय उरांव, के कलोंडिया आदि भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version