?????????? ?? ????????? ?? ????? ??????? ???? ????????? ??????? ?? ????
शिक्षाविद् सह नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रो रूपनारायण फलाहारी का निधनफोटो विजय फोल्डर में है.संवाददाता, देवघर देवघर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सह कांग्रेस के वरीय नेता प्रो रूपनारायण फलाहारी का निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे प्रो फलाहारी ने सोमवार को रांची के गुरुनानक हॉस्पिटल में अंतिम सांस […]
शिक्षाविद् सह नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रो रूपनारायण फलाहारी का निधनफोटो विजय फोल्डर में है.संवाददाता, देवघर देवघर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सह कांग्रेस के वरीय नेता प्रो रूपनारायण फलाहारी का निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे प्रो फलाहारी ने सोमवार को रांची के गुरुनानक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से परिजनों व शुभेच्छुओं में शोक की लहर है. मंगलवार को देवघर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. बड़ा बेटा शिव प्रशांत फलाहारी उर्फ निकेश फलाहारी ने मुखाग्नि दी. शवयात्रा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के अलावा कॉलेज के प्राध्यापक सहित काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए थे. प्रो फलाहारी अपने पीछे पत्नी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. छोटा बेटा राजीव फलाहारी उर्फ ललन हैं. दो बेटी में एक बेटी महामाया देवी पार्षद हैं. प्रो फलाहारी के निधन पर जगह-जगह शोकसभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. देवघर कॉलेज सेवानिवृत्त प्रो आरएन सिंह, सहायक संजय मिश्रा आदि ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए देवघर के लिए अपूरणीय क्षति बताया. समाजिक कार्यों से जुड़े रहेप्रो रूपनारायण फलाहारी का शिक्षा सहित समाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान रहा. वर्ष 1971 में बतौर प्राध्यापक देवघर कॉलेज में कार्य शुरू किया. वे अर्थशास्त्र विषय के विभागाध्यक्ष भी रहे. वर्ष 2005 से 2009 तक बतौर प्रभारी प्राचार्य के रूप में देवघर कॉलेज में कार्य किया. इससे पहले वर्ष 1989 से एक टर्म तक देवघर नगरपालिका में बतौर चेयरमैन रहे. सामाजिक कार्यों से जुटे प्रो फलाहारी कांग्रेस पार्टी में वरीय नेता के रूप में सदैव अपना सहयोग देते रहे.
