????? ? ????? ??? ?????? ???? ??????-??????? ??????
देवघर व दुमका में विकसित होगा सिवरेज-ड्रेनेज सिस्टमफोटो सुभाष मेंप्लैग : सूडा व एसबीएम के डायरेक्टर ने की स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा, कहा-सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पूरे राज्य में करना है, जमीन के अभाव में नहीं हो पा रहा काम-देवघर में जमीन मिली तो ढ़ाई महीने में शुरू हो जायेगा काम-शहर की अपेक्षा गांव में […]
देवघर व दुमका में विकसित होगा सिवरेज-ड्रेनेज सिस्टमफोटो सुभाष मेंप्लैग : सूडा व एसबीएम के डायरेक्टर ने की स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा, कहा-सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पूरे राज्य में करना है, जमीन के अभाव में नहीं हो पा रहा काम-देवघर में जमीन मिली तो ढ़ाई महीने में शुरू हो जायेगा काम-शहर की अपेक्षा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के लिए हो रहा अच्छा काम-अमृत योजना के तहत देवघर शहरी जलापूर्ति योजना का बचा काम पूरा करना है-बैठक में मौजूद थे देवघर और दुमका के डीसी तथा नगर निगम व नगर पर्षद के पदाधिकारीमुख्य संवाददाता, देवघरदेवघर-दुमका सहित पूरे राज्य में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट करना है, ताकि हर जिला स्वच्छ व सुंदर दिखे. इसके लिए प्लांट की स्थापना हर जिले में की जायेगी, लेकिन जमीन के अभाव में योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है. देवघर में जमीन उपलब्ध हो जाये तो ढाई महीने के अंदर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्लांट निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. उक्त बातें स्टेट अरबन डेवलपमेंट एजेंसी(सूडा) और स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने देवघर सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक के बाद कही.बाबाधाम व बासुकिनाथधाम होगा स्वच्छडायरेक्टर ने कहा कि देवघर और दुमका में सिवरेज व ड्रेनेज सिस्टम पर काम होगा. बाबाधाम और बासुकिनाथधाम में विशेष तौर पर ड्रेनेज सिस्टम को विकसित करना है ताकि जब देवघर और बासुकिनाथ में श्रद्धालु आयें तो स्वच्छता का अनुभव करें और अच्छी अनुभूति लेकर यहां से जायें. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को गांव और शहर दोनों जगहों पर लागू करना है. इसके तहत टॉयलेट का निर्माण कराना है. देखा जा रहा है कि शहर की अपेक्षा गांव में स्वच्छ भारत मिशन पर बेहतर काम हो रहा है. शहर में अभी बहुत काम करना है. अमृत योजना के तहत देवघर के लिए अभी कोई नयी योजना नहींश्री शर्मा से पूछे जाने पर कि क्या देवघर में अमृत योजना के तहत कोई नयी योजना पर काम होगा, उन्होंने कहा कि अभी कोई नयी योजना नहीं है. शहर में शहरी जलापूर्ति योजना पर काम चल रहा है. उस प्रोजेक्ट का बचा काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में देवघर डीसी अरवा राजकमल, दुमका डीसी राहुल कुमार सिन्हा, देवघर नगर निगम आयुक्त एके पांडेय, बासुकिनाथ के डॉ जेके सिंह, मधुपुर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी, मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम के कंसलटेंट अमरीश कुमार, सरस्वती भाई व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. ————बॉक्सडायरेक्टर ने इंटर स्टेट बस टर्मिनल के लिए देखी जमीनदेवघर. समीक्षा बैठक के बाद सूडा डायरेक्टर राजेश शर्मा ने इंटर स्टेट बस टर्मिनल के लिए जमीन देखी. सीओ शैलेश कुमार ने डायरेक्टर को उक्त जमीन के बारे में पूरी जानकारी दी. इस तरह कुल 10 एकड़ जमीन अभी बस टर्मिनल के लिए विभाग के पास उपलब्ध है. डायरेक्टर ने निर्देश दिया है कि बस टर्मिनल और बड़ा बनाने का प्रस्ताव है, इसलिए आसपास और जमीन आसानी से उपलब्ध हो जाये तो उसका प्रारूप तैयार करें. उन्होंने अधिकारियों को देवघर शहर के आसपास के इलाके में सॉलिड वेस्ट प्लांट निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने का भी निर्देश दिया.