सचिव ने सहयोगी शिक्षक पर दर्ज करायी मारपीट व राशि छीनतई की प्राथमिकीक्या हैं आरोपदेर से स्कूल आने व जबरन हाजिरी बनानाविरोध करने पर दी जाती है धमकीवर्ग कक्ष के निर्माण में मांगी एक लाख की रंगदारीसोमवार को मारपीट कर एसीआर निर्माण के 23 हजार रुपये छीने मामला पालोजोरी के युपीएस नकटी का प्रतिनिधि, पालोजोरी प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नकटी में कार्यरत पारा शिक्षक सह संयोजक सरोज कुमार राजहंस ने विद्यालय में कार्यरत एक अन्य पारा शिक्षक प्रदीप गोस्वामी पर मारपीट, रंगदारी व नगद 23 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए पालोजोरी थाने में मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में पारा शिक्षक सरोज कुमार ने अपने सहयोगी पारा शिक्षक प्रदीप पिछले एक माह से परेशान करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि प्रदीप गोस्वामी बस में टिकट काटने का भी काम करता है. वह मनमाने तरीके से स्कूल आकर जबरन उपस्थिति दर्ज करता है. विरोध करने पर धमकी दी जाती है. 21 दिसंबर को भी वह एक घंटा देर से स्कूल पहुंचा व जबरन हाजिरी बनाने का प्रयास किया. विरोध करने पर उनके पत्थर से हमला किया जिसमें घायल हो गये. संयोजक ने यह भी जिक्र किया है कि विद्यालय में दो अतिरक्ति वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें भी सहयोगी पारा शिक्षक द्वारा एक लाख की रंगदारी मांगी जा रही है. सहयोगी पारा शिक्षक द्वारा एमडीएम मद में भी बच्चों की ज्यादा उपस्थिति बनाने का दबाव देकर पैसे की मांग की जाती है. 21 दिसंबर को ही सहयोगी पारा शिक्षक ने मारपीट कर एसीआर निर्माण के लिए बैंक से निकाले गये 23 हजार रूपया भी छीन लिये. संयोजक ने जिक्र किया है कि सहयोगी पारा शक्षिक हमेशा से इस तरह का व्यवहार करते आए हैं. संयोजक द्वारा इस बात की जानकारी विभाग को भी दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
???? ?? ?????? ?????? ?? ???? ????? ?????? ? ???? ????? ?? ?????????
सचिव ने सहयोगी शिक्षक पर दर्ज करायी मारपीट व राशि छीनतई की प्राथमिकीक्या हैं आरोपदेर से स्कूल आने व जबरन हाजिरी बनानाविरोध करने पर दी जाती है धमकीवर्ग कक्ष के निर्माण में मांगी एक लाख की रंगदारीसोमवार को मारपीट कर एसीआर निर्माण के 23 हजार रुपये छीने मामला पालोजोरी के युपीएस नकटी का प्रतिनिधि, पालोजोरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement