??? :: ???????????? ?? ?? ??????

ओके :: कांग्रेसियों ने की शोकसभासंवाददाता, देवघर कांग्रेस के वरीय नेता प्रो रूपनारायण फलाहारी के निधन पर देवघर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया तथा श्रद्धांजलि दी गयी है. जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि प्रो फलाहारी के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. वह कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 8:32 PM

ओके :: कांग्रेसियों ने की शोकसभासंवाददाता, देवघर कांग्रेस के वरीय नेता प्रो रूपनारायण फलाहारी के निधन पर देवघर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया तथा श्रद्धांजलि दी गयी है. जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि प्रो फलाहारी के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. वह कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह संगठन को सेवा देते रहे. अपने मधुर स्वभाव की वजह से वो सबों के प्रिय रहे. उनके निधन की खबर मिलते ही पूर्व सांसद फुरकान अंसारी प्रो फलाहारी के निजी आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए अंतिम संस्कार के शामिल हुए. पूर्व सांसद ने कहा कि प्रो फलाहारी उनके सहपाठी थे. साथ ही परिवार से अटूट संबंध था. शोकसभा में शुकदेव दुबे, जियाउल हसन, मकसूद आलम, गंगा राउत, मोहन राव, राजेंद्र दास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version