??? :: ?????? ??????? ?? ?? ???????????
ओके :: दिवंगत फलाहारी को दी श्रद्धांजलिदेवघर. पंडित विनोदानंद झा मेमोरियल इंटर कॉलेज के शासी निकाय के सचिव प्रो रूपनारायण फलाहारी के निधन पर महाविद्यालय में शोकसभा हुई. इसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शोकसभा के बाद कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया गया. शोकसभा में प्राचार्य मृत्युंजय […]
ओके :: दिवंगत फलाहारी को दी श्रद्धांजलिदेवघर. पंडित विनोदानंद झा मेमोरियल इंटर कॉलेज के शासी निकाय के सचिव प्रो रूपनारायण फलाहारी के निधन पर महाविद्यालय में शोकसभा हुई. इसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शोकसभा के बाद कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया गया. शोकसभा में प्राचार्य मृत्युंजय तिवारी, प्रो याेगेंद्र चरण द्वारी, प्रो दिनेश्वर मंडल, बबीता शरण, महादेव ठाकुर, अमरनाथ खां, सुशील प्रसाद मिश्र, सतीश कुमार सिंह, सुशील कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार झा, प्रकाश मांझी, विवेक सिंह, अकलेश्वर महतो, संजय राम, पुतुल देवी, देगलाल दास आदि मौजूद थे.