??? :: ????? ????? ????? ??

ओके :: खबरें कोर्ट परिसर कीविद्युत विभाग के जेइ पर किया मुकदमादेवघर. सीजेएम की अदालत में जसीडीह थाना के बसुआडीह गांव निवासी व अधिवक्ता अजीत कुमार सिन्हा ने पीसीआर संख्या 1305/15 दाखिल कर विद्युत विभाग जसीडीह के जेइ विनीता भास्कर तथा पांच अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. कहा है कि वह बिजली विभाग का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 8:32 PM

ओके :: खबरें कोर्ट परिसर कीविद्युत विभाग के जेइ पर किया मुकदमादेवघर. सीजेएम की अदालत में जसीडीह थाना के बसुआडीह गांव निवासी व अधिवक्ता अजीत कुमार सिन्हा ने पीसीआर संख्या 1305/15 दाखिल कर विद्युत विभाग जसीडीह के जेइ विनीता भास्कर तथा पांच अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. कहा है कि वह बिजली विभाग का उपभोक्ता है. सभी आरोपित कार पर सवार होकर आये और दस हजार रुपये मांग की. न देने पर गाली-गलौज किया एवं टुलू पंप व तार उठा कर चल दिया. इसकी शिकायत थाना में अनसुनी कर दी गयी. अंतत: कोर्ट में केस किया है.—————–मुअावजा की राशि गबन करने का आरोपदेवघर. जसीडीह थाना के भगवानपुर बासाकोला निवासी कपिल राणा ने पीसीआर संख्या 1303/15 दाखिल कर गांव के राजेंद्र राणा व केला राणा को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादी के हिस्से की जमीन का मुआवजा राशि 5.25 लाख रुपये साजिश के तहत गबन कर लिया है. राशि मांगने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.—————-दो अज्ञात पर लगाया वाहन लूटने का आरोपदेवघर. सीजेएम की अदालत में जसीडीह थाना के कजरिया कॉलोनी निवासी लक्ष्मण चौधरी ने पीसीआर 1308/15 दाखिल कर दो अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादी वाहन का मालिक हैं और गाड़ी के चालक ने जसीडीह स्टेशन के पास वाहन लेकर गया था, जहां पर पिस्तौल का भय दिखाकर दो लोगों ने उनका अपहरण कर लिया और दलदली मोड़ राजगंज धनबाद ले गया जहां पर हाथ पैर बांधकर वाहन से उतार दिया और वाहन लूट कर चल दिया. इसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली है. इसे पंजीकृत कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version