????, ??????? ? ???????????? ?? ?????? ???? ?? ??????
दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को गोलबंद करने का अभियानफोटो 22 चितरा 06 जन जागरण अभियान में षामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र में अमर शहीद जगदेव प्रसाद जन जागरण अभियान के बैनर तले दलित पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को गोलबंद करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया. अमर शहीद जगदेव प्रसाद जन जागरण […]
दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को गोलबंद करने का अभियानफोटो 22 चितरा 06 जन जागरण अभियान में षामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र में अमर शहीद जगदेव प्रसाद जन जागरण अभियान के बैनर तले दलित पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को गोलबंद करने के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया. अमर शहीद जगदेव प्रसाद जन जागरण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संत कुमार सिंह व पटना जिला के जिलाध्यक्ष देवबालक राम ने कहा कि आज भी पिछड़ी दलित व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में जागरूकता की कमी है. लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होने कहा कि सारठ प्रखंड के आराजोरी, सारठ, दग्घिी, फौजदारबांक व पालोजोरी प्रखंड के ताराबाद, जमुआ, सिगदारडीह, पोखरिया व कोयरी जमुआ में जन जागरण चलाकर लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर बिहार जनता खान मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अरूण कुमार महतो, अनिल महतो, अशोक महतो, शंकर मल्लिक, दीपक कुमार सिंह, राजेश यादव, संजय महतो, मधु महतो, मदन मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.