????????? ?? ???? ????? ??????? ?? ???????
चंद्रकांत को मिला संगठन विस्तार का दायित्वसारठ बाजार. सारठ स्थित ज्ञानयोग विद्यालय में बजरंग दल की बैठक जिला संयोजक कृष्णा त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम परिचय अभ्यास वर्ग के विषय में चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि 26से 28 दिसंबर तक पालोजोरी के अनारकली विद्यालय में बैठक व परिचय अभ्याास वर्ग […]
चंद्रकांत को मिला संगठन विस्तार का दायित्वसारठ बाजार. सारठ स्थित ज्ञानयोग विद्यालय में बजरंग दल की बैठक जिला संयोजक कृष्णा त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम परिचय अभ्यास वर्ग के विषय में चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि 26से 28 दिसंबर तक पालोजोरी के अनारकली विद्यालय में बैठक व परिचय अभ्याास वर्ग का आयोजन होगा. प्रखंड के संगठन विस्तार का जिम्मा चंद्रकांत पंडित को दिया गया. मौके पर अभयकांत झा, छोटु राव, आनंद कुमार, चिंटू कुमार, प्रीतम कुमार, अशोक ठाकुर, पांडव यादव, अविनाश कुमार, गौतम कुमार, अंकुर सिंह आदि थे.