?????? ???? ??? ???? ????? ??????, ???? ?? ???? ???????? // ????? ?????? ?? ???? ?? ??? ?? ???? ???????
मधुपुर थाना में खुला महिला कोषांग, एसपी ने किया उद्घाटन // घरेलू मामलों का सुलह के तहत से होगा निपटारा एसपी ने कहाअनुमंडल की महिलाओं को अब देवघर थाना जाने की जरुरत नहींसुलह से मामला नहीं सलटने पर दर्ज की जायेगी प्राथमिकीबढ़ रहे घरेलू हिंसा को देखते हुए थाना में खोला गया महिला कोषांगकई लोगों […]
मधुपुर थाना में खुला महिला कोषांग, एसपी ने किया उद्घाटन // घरेलू मामलों का सुलह के तहत से होगा निपटारा एसपी ने कहाअनुमंडल की महिलाओं को अब देवघर थाना जाने की जरुरत नहींसुलह से मामला नहीं सलटने पर दर्ज की जायेगी प्राथमिकीबढ़ रहे घरेलू हिंसा को देखते हुए थाना में खोला गया महिला कोषांगकई लोगों ने की एसपी ए. विजयालक्ष्मी की इस पहल की सराहनाफोटो संख्या-16,17प्रतिनिधि, मधुपुर थाना परिसर में मंगलवार को जिला पुलिस कप्तान ए विजयालक्ष्मी ने महिला कोषांग का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि समाज में घरेलु हिंसा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. विवाहित जीवन में महिलाओं में आपसी समझ की कमी के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. इससे लगातार महिलाएं पीड़ित हो रही है. उन्होंने कहा कि वैसे लोग जिनका वैवाहिक जीवन किसी कारण से खराब हो गया हो या आस-पड़ोस के बहकावे में आकर संबंध में खटास हो गया तो ऐसे मामलों को आपसी समझौता के तहत महिला कोषांग में महिलायें अपनी समस्या रखकर निपटारा करा सकती है. यहां पर भी समस्या का समाधन नहीं होता है तो वैसे लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. उन्हाेंने कहा कि अब मारगोमुंडा, करौं आदि थाना क्षेत्र की महिलाओं को देवघर महिला थाना नहीं जाना होगा. उनकी समस्या का समाधान महिला कोषांग में होगा. इस अवसर पर विभिन्न स्वयं सेवी संस्था के लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखे. कई लोगों ने एसपी की इस पहल की सराहना की. मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा, थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, निवर्तमान प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, समाजसेवी धनश्याम, अरविंद कुमार, प्रेरणा भारती, किरण कुमारी सरवरी, मगदलनी, फैयाज कैशर, मोती सिंह, रफीक शबनम, हाजी रकीब अंसारी, मुखिया राजु यादव, मलय बोस, बिन्नु यादव, अधिवक्ता सरीता कुमारी, ज्योति कुमारी समेत एएसआई आरएन दुबे, अमृत शर्मा, दामो बांदरा, केशो सिंह, सचिदानंद सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो श्याम आदि मौजूद थे.