????? ??? ??? ???? ???? ?? ???, ????? ?? ?????
डढ़वा नदी में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंकादेवघर. डढ़वा नदी श्मशान घाट के समीप कुएं के पास एक 25 वर्षीय युवक की तैरती लाश मिलने से आसपास इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना जसीडीह थाने को दी गयी. इसके बाद थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ […]
डढ़वा नदी में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंकादेवघर. डढ़वा नदी श्मशान घाट के समीप कुएं के पास एक 25 वर्षीय युवक की तैरती लाश मिलने से आसपास इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना जसीडीह थाने को दी गयी. इसके बाद थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. मृतक की लाश नदी की पानी से बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक के हाथ समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट निशाना देखे गये हैं. मृतक के शरीर पर से कपड़ा भी नहीं उतरा था. ऐसे में लोग आशंका जता रहे हैं कि संभवत: किसी ने उक्त युवक की हत्या कर नदी में फेंक दिया होगा. अगर पानी में डूबने की बात होती तो कपड़ा उतार कर लोग स्नान करते हैं. हालांकि पुलिस इस मामले में किसी तरह की प्रतिक्रिया से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकता है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.