????: ?????? ????? ?? ??? ??? ??? ??? ????? ????

सारठ: पिकनिक स्पॉट के रूप में उभर रहा बोदवा जंगल फोटो- बोदवा जंगल मे का मनोरम दृश्यसारठ. जंगल में पिकनिक मनाने लुत्फ लेना हो तो आपके लिए बोदवा जंगल इंतजार कर रहा है. पेड़-पौधों के बीच नाना प्रकार के व्यंजन का आनंद व सुरमयी संगीत के बीच नृत्य-गीत का मजा लेने के लिए यह एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 10:46 PM

सारठ: पिकनिक स्पॉट के रूप में उभर रहा बोदवा जंगल फोटो- बोदवा जंगल मे का मनोरम दृश्यसारठ. जंगल में पिकनिक मनाने लुत्फ लेना हो तो आपके लिए बोदवा जंगल इंतजार कर रहा है. पेड़-पौधों के बीच नाना प्रकार के व्यंजन का आनंद व सुरमयी संगीत के बीच नृत्य-गीत का मजा लेने के लिए यह एक उपयुक्त स्थान है. खैर के पेड़ व प्राकृतिक छंटाएं हर साल यहां आने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. साल दर साल यहां पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ रही है.कैसे पहुंचेसारठ-पालोजोरी मुख्य पथ पर स्थित बोदवा जंगल आने के लिए ऑटो, निजी वाहन, बस आदि सरलता से उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version