profilePicture

?????? ???? ??? ????? ?????? ?? ???, ???????? ??? ???????

मधुपुर थाने में महिला कोषांग का गठन, देवेंद्र बने प्रभारीदो महिला आरक्षी समेत साक्षर आरक्षी की भी हुई प्रतिनियुक्तिसंवाददाता, देवघरमधुपुर थाने में महिला कोषांग का गठन कर एसपी द्वारा आदेश मंगलवार को जारी कर दिया गया है. इस क्रम में पुलिस केंद्र में कार्यरत एसआइ देवेंद्र प्रसाद सिंह को एसपी ने कोषांग प्रभारी बनाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 10:46 PM

मधुपुर थाने में महिला कोषांग का गठन, देवेंद्र बने प्रभारीदो महिला आरक्षी समेत साक्षर आरक्षी की भी हुई प्रतिनियुक्तिसंवाददाता, देवघरमधुपुर थाने में महिला कोषांग का गठन कर एसपी द्वारा आदेश मंगलवार को जारी कर दिया गया है. इस क्रम में पुलिस केंद्र में कार्यरत एसआइ देवेंद्र प्रसाद सिंह को एसपी ने कोषांग प्रभारी बनाया है. इसके अलावा कोषांग के सफल संचालन के लिए पुलिस केंद्र से साक्षर पुलिस संजय कुमार सिंह समेत दो महिला आरक्षी केएस स्मिता शिवन व सावित्री मरांडी को भी कोषांग में पदस्थापित किया गया है. अविलंब इन सभी को योगदान का निर्देश देकर एसपी ने कहा है कि कोषांग के माध्यम से महिलाओं से संबंधित मामलों में साक्षात्कार कर आवश्यकतानुसार कांड दर्ज करने हेतु अनुमंडल क्षेत्र के संबंधित थानाओं में अग्रसारित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version