मंतोस यादव की जमानत पर सुनवाई सात को

देवघर: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में मंतोस यादव की ओर से दाखिल जमानत आवेदन संख्या 1041/13 की अब सुनवाई सात दिसंबर को होगी. यह जमानत आवेदन काराधीन मंतोस यादव व अन्य आरोपितों की ओर से दाखिल किया गया है. उनके विरुद्ध दोहरे हत्याकांड का आरोप है. ज्ञात हो कि जसीडीह थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2013 10:39 AM

देवघर: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में मंतोस यादव की ओर से दाखिल जमानत आवेदन संख्या 1041/13 की अब सुनवाई सात दिसंबर को होगी. यह जमानत आवेदन काराधीन मंतोस यादव व अन्य आरोपितों की ओर से दाखिल किया गया है.

उनके विरुद्ध दोहरे हत्याकांड का आरोप है. ज्ञात हो कि जसीडीह थाना क्षेत्र के कुमहड़ाबाद के निकट आजसू जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह व सोनू शर्मा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. यह घटना 27 अगस्त 2013 को घटी थी. इस घटना के संबंध में बाघमारी गांव निवासी राम स्वरूप राय के बयान पर जसीडीह थाने में कांड संख्या 341/13 दर्ज किया गया है.

इसमें मंतोस यादव, दिनेश यादव, पांचू राउत, चंचल साह व अमित कुमार सोनी के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. जिला जज ने निमA न्यायालय के अभिलेख की मांग की है.निम्‍नन्यायालय के अभिलेख आने के बाद दोनों पक्षों की बहस होगी.

Next Article

Exit mobile version