लकड़ी व भू-माफियाओं ने काट लिये कोठी के कीमती पेड़‍

मधुुपुर : शहर के पथलचपटी स्थित मिरनालनी कुटीर नामक एक पुराने कोठी से लकड़ी व भू-माफिया के सांठ-गांठ से दर्जन भर से अधिक हरे-भरे फलदार व कीमती पेड़ काटने का सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा था. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस व वन विभाग को दी. इसके बाद दोनों विभाग के अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:12 AM

मधुुपुर : शहर के पथलचपटी स्थित मिरनालनी कुटीर नामक एक पुराने कोठी से लकड़ी व भू-माफिया के सांठ-गांठ से दर्जन भर से अधिक हरे-भरे फलदार व कीमती पेड़ काटने का सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा था. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस व वन विभाग को दी. इसके बाद दोनों विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर काफी मात्रा में लकड़ी जब्त की है.

बताया जाता है कि कोठी कुमार चटर्जी नामक व्यक्ति का हैै. जिसका मालिक कोलकाता में रहता है. कोठी के माली ने पुलिस को बताया कि तीन स्थानीय व्यक्ति ने कोठी को खरीदने के लिए एकरारनामा कर लिया है. इसे टुकड़े-टुकड़े में बेचने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है. इससे पूर्व कोठी से कीमती सामान व पेड़-पौधों की कटाई कर वहां से हटाया जा रहा है.

माफियाओं ने सांठ-गांठ कर अंचल कार्यालय से भूमि व पेड़ का स्वामित्व प्रमाण पत्र हासिल कर लिया है. लेकिन पेड़ काटने और उसे हटाने की अनुमति किसी नहीं ली गयी है. परिसर से मोटे-मोटे आधा दर्जन आम, दो युकोलिपटस, एक कटहल, जामुन, बेल आदि कई पेड़ काटे गये है. काटे गये आधा से अधिक पेड़ को पथलचपटी के एक शॉ मील में भेजवा दिया गया था. जबकि शेष पेड़ स्थल पर हैं.

एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, एएसआई आरएन दुबे समेत वन विभाग के अधिकारी कोठी व मील पर जाकर घटना का निरीक्षण किया और लकड़ी जब्त करने की कार्रवाई प्रारंभ की.

Next Article

Exit mobile version