कोर्ट में दाखिल टाइटिल अपील की सुनवाई 12 फरवरी को

देवघर: कांवरिया पथ स्थित खिजुरिया मौजा की जमीन के स्वामित्व को लेकर दाखिल टाइटिल अपील की सुनवाई अब 12 फरवरी को एडीजे दो की अदालत में होगी. अवर न्यायाधीश के फैसले के विरुद्ध अलग-अलग दावेदारों ने यह अपील प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवघर की अदालत में दाखिल की है. इस अपील को प्रधान जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:15 AM
देवघर: कांवरिया पथ स्थित खिजुरिया मौजा की जमीन के स्वामित्व को लेकर दाखिल टाइटिल अपील की सुनवाई अब 12 फरवरी को एडीजे दो की अदालत में होगी. अवर न्यायाधीश के फैसले के विरुद्ध अलग-अलग दावेदारों ने यह अपील प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवघर की अदालत में दाखिल की है. इस अपील को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एडीजे दो पीके चौरसिया की अदालत में हस्तांतरण कर दिया है.
उक्त न्यायालय में पूर्व से निर्धारित तिथि को पक्षकारों को हाजिर होने के लिए निर्देश दिया गया है. टाइटिल अपील संख्या 12/14 रत्ना मुखर्जी की ओर से, टाइटिल अपील संख्या 6/14 बुद्धन दास की ओर से तथा टाइटिल अपील संख्या 04/14 दीपक केशरी की ओर से दाखिल की गयी है. करीब एक दर्जन प्रतिवादियों की ओर से अपील दाखिल की गयी है जिसमें स्टेट ऑफ झारखंड को उतरवादी बनाया गया है. अपील एडमिशन के प्वांइट पर चल रहा है.
क्या है यह मामला
मोहनपुर अंचल के मौजा खिजुरिय थाना संख्या 420 की जमीन को लेकर यह मामला पहले अवर न्यायाधीश की अदालत में टाइटिल सूट संख्या 97/05 चल रहा था. इस मामले में कोर्ट का फैसला आ चुका है जिसमें करीब साठ एकड़ जमीन को सरकारी घोषित कर दी गयी थी. इसी जमीन के मामले के विरु़द्ध अपील दाखिल की गयी है जिसकी सुनवाई 12 फरवरी को निर्धारित कर दी गयी है. यह जमीन कांवरिया पथ पर अवस्थित है.

Next Article

Exit mobile version