सीबीआइ ने भूमि घोटाला में बोलने में असमर्थ मिर्धा से की पूछताछ, 90 वर्षीय जामुन मिर्धा ने इशारों में दिया बयान

देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड में पिछले दिनों सीबीआइ की टीम ने मोहनपुर अंचल के बंधा मौजा निवासी 90 वर्षीय जामुन मिर्धा से पूछताछ की. सीबीआइ की टीम जिस जामुन मिर्धा से पूछताछ की, वह कागज पर करोड़ों रुपये की जमीन का मालिक है. लेकिन सीबीआइ अधिकारी जामुन के झोपड़ीनुमा घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 8:07 AM
देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड में पिछले दिनों सीबीआइ की टीम ने मोहनपुर अंचल के बंधा मौजा निवासी 90 वर्षीय जामुन मिर्धा से पूछताछ की. सीबीआइ की टीम जिस जामुन मिर्धा से पूछताछ की, वह कागज पर करोड़ों रुपये की जमीन का मालिक है.
लेकिन सीबीआइ अधिकारी जामुन के झोपड़ीनुमा घर देखकर चकित हो गये. जामुन एक कमरे में किसी तरह जीवन काट रहा है. पिछले दिनों जामुन लकवा बीमारी से ग्रसित हो गये, जिसकी वजह से वे सही ढंग से बोल भी नहीं पा रहे हैं. बताया जाता है कि सीबीअीइ ने इशारे-इशारे व टूटी-फूटी आवाज में किसी तरह जामुन के बयान को दर्ज किया. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ जामुन से उनकी जमीन की कुल संपत्ति के बारे में जानकारी हासिल कर रही थी.

जामुन की जमीन को भू-माफिया किस प्रकार हड़प लिया व कौन-कौन में इसमें शामिल थे, इन सब बिंदुओं पर सीबीआइ की पूछताछ चल रही थी. पूछताछ में सीबीआइ को अहम जानकारियों भी हासिल हुई. सूत्रों के अनुसार अभिलेखागार चोरी कांड में गायब हुए जमीन के कई दस्तावेजों में बंधा मौजा के जामुन मिर्धा के नाम से भी दस्तावेज शामिल है. बताया जाता है कि सीबीआइ को जांच में यह पता चला है कि भू-माफिया व अधिकारियों की मिलीभगत से वृद्ध जामुन मिर्धा के नाम से जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर हेर-फेर किया गया है.

पहली चार्जशीट में निगरानी जांच को ही बनाया आधार
देवघर भूमि घोटला में सीबीआइ ने दो केस दरुज किया है. इसमें आरसी केस संख्या 15(डी) 2012 व 16(डी)2012 है.इस मामले में सीबीआइ ने एक केस में चार्जशीट सौंप चुकी है. बताया जाता है कि सीबीआइ द्वारा तैयार की गयी चार्जशीट को अधिकांश निगरानी जांच को ही अाधार बनाया गया है. इससे पहले निगरानी ने स्थानीय पुलिस की जांच को आधार बनाया था. सीबीआइ की इस चार्जशीट के बाद हाइकोर्ट से आरोपितों को अग्रिम जमानत मिल रही है. इधर अभिलेखागार चोरी कांड का बयान लेना बांकी है. अब अभिलेखागार चोरी कांड की चार्जशीट क्या होगी यह जांच पूरी होने के बाद स्पष्ट होगा.

Next Article

Exit mobile version