अपराध: क्रूड ऑयल चोरी करते सात गिरफ्तार

देवघर/ सिमुलतला: देवघर के बॉर्डर एरिया स्थित जमुई जिले के सिमुलतला थाना पुलिस ने क्रूड ऑयल चोर के अंतरराज्यीय गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी अपराधी सिमुलतला थाना क्षेत्र के नागवे गांव के पास इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने के लिए पाइप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 8:10 AM
देवघर/ सिमुलतला: देवघर के बॉर्डर एरिया स्थित जमुई जिले के सिमुलतला थाना पुलिस ने क्रूड ऑयल चोर के अंतरराज्यीय गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी अपराधी सिमुलतला थाना क्षेत्र के नागवे गांव के पास इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने के लिए पाइप को ड्रिल कर रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में पांच उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिला के निवासी हैं. दो अपराधी बिहार के बांका व जमुई जिले का निवासी है.
गिरफ्तार अपराधी
विमल कुमार(26 वर्ष), ग्राम भाग्यनगर, थाना किरनी, रवि सिंह (26 वर्ष), सर्वेश कुमार(46 वर्ष) ग्राम कोबामा थाना किरनी, उमेश सिंह यादव (18 वर्ष), अर्जुन सिंह यादव (27 वर्ष), ग्राम तारापुर, थाना उलाऊ, सभी गिरफ्तार अपराधी जिला मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. काक मियां, पुरणकाडीह, थाना-सिमुलतला, जिला-जमुई, चंद्रकिशोर दास, ग्राम-शेखपुरा, थाना- चांदन, जिला बांका के निवासी हैं.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 11 बजे उक्त सभी अपराधी क्रूड ऑयल पाइप ड्रिल कर रहा था. इसी दौरान सिमुलतला थानाध्यक्ष नवनीश कुमार को तेल चोरी की गुप्त सूचना मिली. उन्होंने अवर निरीक्षक एसएन दूबे, सहायक अवर निरीक्षक एसके मंडल सहित दर्जनों सैप जवानों के साथ घटनास्थल को घेर कर सभी अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version