मधुपुर में व्यवसायी का अपहरण
मधुपुर: शहर के कॉलेज रोड निवासी जिले के एक बड़े युवा व्यवसायी पप्पू कुमार राय का अज्ञात अपराधियों ने बुधवार शाम अपहरण कर लिया. बताया जाता है कि पप्पू पैतृक गांव कल्हाजोर स्थित अपने स्टोन क्रशर साइट से आवास लौट रहे थे. क्रशर से तकरीबन दो किमी आगे ही बढ़े थे कि पहाड़ी व जंगल […]
मधुपुर: शहर के कॉलेज रोड निवासी जिले के एक बड़े युवा व्यवसायी पप्पू कुमार राय का अज्ञात अपराधियों ने बुधवार शाम अपहरण कर लिया. बताया जाता है कि पप्पू पैतृक गांव कल्हाजोर स्थित अपने स्टोन क्रशर साइट से आवास लौट रहे थे. क्रशर से तकरीबन दो किमी आगे ही बढ़े थे कि पहाड़ी व जंगल के पास से हथियारबंद अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया.
पप्पू की बुलेट मोटरसाइकिल क्रशर साइट से दो किमी दूर जंगल में फेंका मिला. घटनास्थल सीमावर्ती जिला गिरिडीह से ज्यादा दूर नहीं है और यह नक्सल प्रभावित भी है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.
खबर लिखे जाने तक एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मारगोमुंडा थाना प्रभारी व मधुपुर थाना प्रभारी समेत पूरी टीम व्यवसायी की बरामदगी में लगी हुई थी. पुलिस इसे अपहरण का मामला मान कर छानबीन में जुटी है. पप्पू के छोटे भाई के नाम से टीवीएस का एक शोरूम देवघर में भी है. इसके अलावा पप्पू का ट्रैक्टर, ट्रक, जेसीबी चलता है. देवघर के रानीकोठी के पास भी इनका फ्लैट है जहां इनका छोटा भाई व परिवार रहता है. व्यवसायी पप्पू राय के अपहरण की घटना के बाद परिजन डरे सहमे हुए हैं.
पिता के बयान पर दर्ज हुआ अपहरण का मामला
पिता रामकुमार राय उर्फ बाबूराम के बयान पर अपहरण का मामला मारगोमुंडा थाना में दर्ज किया गया है. मालूम हो कि दो वर्ष पूर्व भी क्रशर परिसर में नक्सली पोस्टर चिपकाकर 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की गयी थी. पैसे नहीं देने के एवज में फोन पर अंजाम भुगतने की भी धमकी मिली थी. इसकी सूचना भी पुलिस को दी गयी थी.