राज्य में फंड जुटाने को बनी सरकार

देवघर: नगर भवन में आयोजित जदयू पार्टी के जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि बिहार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार चुनावी राशि जुगाड़ करने में लगी है. उसे प्रदेश में विकास से कोई मतलब नहीं है. प्रदेश में अकूत संपत्ति होने के बावजूद विकास करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 8:55 AM

देवघर: नगर भवन में आयोजित जदयू पार्टी के जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि बिहार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार चुनावी राशि जुगाड़ करने में लगी है. उसे प्रदेश में विकास से कोई मतलब नहीं है. प्रदेश में अकूत संपत्ति होने के बावजूद विकास करने की जगह गरीबी बढ़ती जा रही है.

यहां बिहार के नीतीश कुमार जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है. कांग्रेस व बीजेपी दोनों से ही जनता का भला नहीं होनेवाला है. जदयू पार्टी एक हो और जनता के बीच जाकर नीतीश मॉडल का प्रचार प्रसार करें. बिहार में कुछ नहीं होने के बावजूद वो झारखंड से ज्यादा तरक्की कर रहा है लेकिन झारखंड पीछे जा रहा है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने कहा कि प्रदेश में मौजूदा सरकार से जनता की कोई अपेक्षा नहीं है. यहां पर कांग्रेस नीत गंठबंधन सरकार जनता के पैसे को लुटने के लिए बनी है.

वहीं शैक्षणिक नीति में सरकार के बयान से छात्रों में काफी रोष है. बाहरी-भीतरी का माहौल खड़ा कर झारखंड की सौहार्द पूर्ण वातावरण को तनावपूर्ण बनाया जा रहा है. कार्यकर्ता मेहनत करे तो आनेवाले समय में प्रदेश में जदयू नीत की सरकार बनेगी. इससे पूर्व सम्मेलन का उदघाटन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पातर ने संयुक्त रूप से किया. जिलाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह मुन्ना, प्रदेश महासचिव कृष्णानंद झा व अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के पदाधिकारियों का स्वागत किया. मौके पर सुबोध कुमार, शाह अब्दुल कादिर इकबाल, निवास सिंह, कार्तिक कम्र्हे, सुमन पंडित, कामदेव दास, सतीश दास, अजरुन प्रसाद मिश्र, मनोज सिन्हा व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version