हाइस्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरें

देवघर: झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई देवघर की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह की अध्यक्षता में शनिवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रशाल में हुई. जिले के सभी कोटि के विद्यालय में स्वीकृत पद के आलोक में शिक्षकों का पदस्थापन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ कुल तेरह प्रस्ताव पारित कर संघ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 8:55 AM

देवघर: झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई देवघर की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह की अध्यक्षता में शनिवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रशाल में हुई. जिले के सभी कोटि के विद्यालय में स्वीकृत पद के आलोक में शिक्षकों का पदस्थापन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ कुल तेरह प्रस्ताव पारित कर संघ की मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया.

उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास करते हुए हर्ष व्यक्त किया. बैठक में अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, सचिव सुबल चंद्र सिंह, संयुक्त सचिव सुमति राणा, संयुक्त सचिव सुशील कुमार यादव, सदस्य नंद जी राम, देवघर अनुमंडल अध्यक्ष पंचानन पड़वे, देवघर अनुमंडल सचिव नरेश प्रसाद यादव, पवन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र, सरोज कुमार चौधरी, अमित कुमार, रमेश ठाकुर, मीडिया प्रभारी श्रीकांत जायसवाल, प्रकाश कुमार, विजय कांत मिश्र, रमेश कुमार ठाकुर, विवेक कुमार झा, बिंदेश्वरी प्रसाद, दिलीप कुमार झा, धीरेंद्र प्रसाद यादव, मुकुंद चंद्र पांडेय, अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

सर्वसम्मति से पारित किये गये प्रस्ताव :

सभी कोटि के उच्च विद्यालय में स्वीकृत पद के आलोक में शिक्षकों का पदस्थापन हो.

सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवा निवृत्ति की तिथि को ही सभी प्रकार का लाभ देय हो.

शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान का लाभ दें.

शिक्षकों को एसीपी योजना से जोड़ा जाये.

चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति दें.

तृतीय वर्गीय कर्मियों को समाहरणालय के लिपिक की तरह ग्रेड पे देय हो.

अनुदानित विद्यालय को 2008 नियमावली के प्रावधान में शामिल कर मानदेय का भुगतान करें.

स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय को प्रस्वीकृति दी जाये.

प्रोजेक्ट विद्यालय के शिक्षकों को वरीय एवं प्रवरण वेतन देय हो.

छात्रों की परीक्षा प्रखंड में लेने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

पंजीयन प्रपत्र एवं परीक्षा आवेदन प्रपत्र जिलास्तर पर प्राप्त कराया जाये. साथ ही भरा हुआ आवेदन भी यही जमा लिया जाये.

सभी परीक्षाओं के लिए केंद्र व्यय की राशि की द्वितीय किस्त तथा उपस्कर व्यय की राशि का भुगतान करें.

मदरसा परीक्षा का केंद्र व्यय माध्यमिक परीक्षा से दो गुणा किया जाये.

Next Article

Exit mobile version