बरहरवा (साहिबगंज): राज्य भर के सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दे पाना राज्य तो दूर, केंद्र सरकार के वश में भी नहीं है. ये बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड स्थापना दिवस पखवारा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए भोगनाडीह में कही. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा : सरकार ने बेरोजगारों को सबल बनाने के लिए दर्जनों योजनाएं चला रखी है. इन योजनाओं का भी लाभ उठा कर आसानी से नौकरी से भी ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. हालांकि सभी विभागों को अविलंब रिक्त पड़े पदों पर बहाली करने का निर्देश दिया गया है.
मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा : गांव सरकार की रीढ़ होती है. गांव के लोग अगर मजबूत होते हैं, तो सरकार भी मजबूत होगी. उन्होंने राज्य भर के किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती कर अत्यधिक फसल उपजाने की अपील की. साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर राज्य के सभी पंचायतों को इसी वित्तीय वर्ष में 10-10 लाख रुपये दिया जाना है, जिसका संचालन मुखिया करेंगे.
साहिबगंज गंगा कटाव का मामला उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा : यह सबसे बड़ी समस्या है. सरकार ने गंगा कटाव के स्थायी निदान को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं तैयार की है. उन्होंने कहा : जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, उनका समुचित विकास संभव नहीं है. लोगों क सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं की पूर्णत: जानकारी मिले, इसके लिए सभी प्रखंडों में प्रत्येक महीने में दो दिन जनता दरबार लगाये जायेंगे, जिसमें जिले के उपायुक्त व एसपी चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक प्रखंड में होंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, मंत्री साइमन मरांडी, पूर्व मंत्री हेमलाल मुमरू, आयुक्त अशोक कुमार मिश्र आदि शहीद सिदो-कान्हो के घर गये व उनके परिजनों से मिले.