?????, ???? ?? ???? ??…

व्यवसायी के घर में पसरा सन्नाटा, परिजन गमगीन, बेटे ने की अपीलप्लीज, पापा को छोड़ दो…फोटो संख्या-19 व 26कैप्सन-19 मधुपुर स्थित घर व 26 काल्हाजोर स्थित क्रेशरमधुपुर. क्रशर संचालक पप्पु कुमार राय के अपहरण के बाद क्रशर व घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां के आंख से आंसू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 11:12 PM

व्यवसायी के घर में पसरा सन्नाटा, परिजन गमगीन, बेटे ने की अपीलप्लीज, पापा को छोड़ दो…फोटो संख्या-19 व 26कैप्सन-19 मधुपुर स्थित घर व 26 काल्हाजोर स्थित क्रेशरमधुपुर. क्रशर संचालक पप्पु कुमार राय के अपहरण के बाद क्रशर व घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां के आंख से आंसू थम नहीं रहे हैं. पत्नी भी अपहरण के बाद बदहवास सी है. बेटा बार-बार अपराधियों से पापा को छोड़ने की अपील कर रहा है. पुलिस से सकुशल बरामदगी की गुहार लगाने के साथ ही अपराधियों से परिवार मिन्नतें मांग रहा है.

Next Article

Exit mobile version