?????, ???? ?? ???? ??…
व्यवसायी के घर में पसरा सन्नाटा, परिजन गमगीन, बेटे ने की अपीलप्लीज, पापा को छोड़ दो…फोटो संख्या-19 व 26कैप्सन-19 मधुपुर स्थित घर व 26 काल्हाजोर स्थित क्रेशरमधुपुर. क्रशर संचालक पप्पु कुमार राय के अपहरण के बाद क्रशर व घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां के आंख से आंसू […]
व्यवसायी के घर में पसरा सन्नाटा, परिजन गमगीन, बेटे ने की अपीलप्लीज, पापा को छोड़ दो…फोटो संख्या-19 व 26कैप्सन-19 मधुपुर स्थित घर व 26 काल्हाजोर स्थित क्रेशरमधुपुर. क्रशर संचालक पप्पु कुमार राय के अपहरण के बाद क्रशर व घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां के आंख से आंसू थम नहीं रहे हैं. पत्नी भी अपहरण के बाद बदहवास सी है. बेटा बार-बार अपराधियों से पापा को छोड़ने की अपील कर रहा है. पुलिस से सकुशल बरामदगी की गुहार लगाने के साथ ही अपराधियों से परिवार मिन्नतें मांग रहा है.