?? ?????? ???? ?? ?????? ???
बरामदगी में जुटी तीन थानों की पुलिसएक पंचायत सेवक भी हिरासत मेंमधुपुर. अपहृत क्रशर संचालक मामले में मारगोमुंडा, मधुपुर व देवीपुर की पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस घटना की कड़ी को जोड़ कर अहम सुराग हासिल करने के प्रयास में है. देवीपुर पुलिस टीम ने थाना […]
बरामदगी में जुटी तीन थानों की पुलिसएक पंचायत सेवक भी हिरासत मेंमधुपुर. अपहृत क्रशर संचालक मामले में मारगोमुंडा, मधुपुर व देवीपुर की पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस घटना की कड़ी को जोड़ कर अहम सुराग हासिल करने के प्रयास में है. देवीपुर पुलिस टीम ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में बेंगाबाद में छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया है. मारगोमुंडा पुलिस ने बलवा में छापेमारी कर लखीराम हेम्ब्रम समेत दो को हिरासत में लिया है. लखीराम मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के बुढई में पंचायत सेवक के रूप में कार्यरत है. मधुपुर पुलिस ने भी कई जगहों में छापेमारी की है.