????? ?? ???? ??? ?? ??? ?? ?????

कोहरा के कारण देर से चली कई ट्रेन प्रतिनिधि, जसीडीह बढ़ती ठंड व घना कोहरा के कारण जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेन गुरुवार को भी घंटों विलंब से चली. गाड़ियों के विलंब से चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 11:12 PM

कोहरा के कारण देर से चली कई ट्रेन प्रतिनिधि, जसीडीह बढ़ती ठंड व घना कोहरा के कारण जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेन गुरुवार को भी घंटों विलंब से चली. गाड़ियों के विलंब से चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर की रात जसीडीह स्टेशन आने वाली 13006 डाउन पंजाब मेल निर्धारित समय से करीब बारह घंटे विलंब से चली. वहीं 13132 आनंद विहार कोलकाता एक्सप्रेस साढ़े बारह घंटे देर से चली. जबकि गुरुवार को आने वाली 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस करीब पांच घंटे,12304 डाउन पूर्वा सुपर फास्ट दो घंटे,13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस तीन घंटे,53139 जसीडीह-आसनसोल पैसेंजर साढ़े चार घंटे, 13007 अप तूफान एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चली. ट्रेनों के विलंब से चलने से मधुपुर,जामताड़ा, चित्तरंजन, सीतारामपुर, आसनसोल, वर्द्धवान,हावड़ा,झाझा, पटना आदि स्टेशनों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version