??????? ? ???? ??? ?????????? ?? ??? ???? ??? ?? ????

क्रिसमस व न्यू इयर सेलेब्रेशन के लिए बढ़ी केक मी मांग फ्लैग : बिग बाजार में ब्रांडेड केक भी भी हो रही है बिक्री फोटो 21 तारीख में सेलेक्ट एसाइन किया हुआ था.कैप्सन : केक को डिजाइन प्रदान करते विशेषज्ञ व प्रतिष्ठान में सजी केक. -अपनी पसंद व बजट के हिसाब से लोग कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 11:12 PM

क्रिसमस व न्यू इयर सेलेब्रेशन के लिए बढ़ी केक मी मांग फ्लैग : बिग बाजार में ब्रांडेड केक भी भी हो रही है बिक्री फोटो 21 तारीख में सेलेक्ट एसाइन किया हुआ था.कैप्सन : केक को डिजाइन प्रदान करते विशेषज्ञ व प्रतिष्ठान में सजी केक. -अपनी पसंद व बजट के हिसाब से लोग कर रहे हैं अॉर्डर संवाददाता, देवघर शरद ऋतु के आगमन के साथ मौसम खुशमिजाज हो जाता है. इस दौरान लोग जम कर विभिन्न प्रकार के व्यंजन व मिठाई का आनंद लेते हैं. ऊपर से 25 दिसंबर को इसाई धर्मावलंबियों द्वारा सबसे बड़े त्योहार क्रिसमस को शानदार ढंग से मनाये जाने के साथ शहर के दूसरे लोग नये साल को धूमधाम से सेलेब्रेट करते हैं. नये साल को यादगार बनाने के लिए लोग आधी रात में ही दोस्तों, मित्रों व परिजनों के साथ पार्टी में केक काट कर खूब आनंद लेते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए बाजार में अभी से केक निर्माण करने को लेकर प्रतिष्ठानों में बुकिंग शुरू हो गयी है. इस दौरान लोग पार्टी में शरीक होने वाले सदस्यों की संख्या को ध्यान में रखते हुए लोग केक का आडॅर कर रहे हैं. इस संबंध में आजाद चौक के समीप गोकुल के संचालक किशन कुमार ने बताया कि क्रिसमस व न्यू इयर को लेकर केक के अॉर्डर आने शुरू हो गये हैं. अब तक सबसे बड़ा केक 21 पाउंड का बनाये जाने के अॉर्डर मिला है. जो चॉकलेट व वनीला के टेस्ट में होगा. आने वाले एक- दो दिनों में बड़े पैमाने पर अॉर्डर आने की संभावना है. हमारे अलावा शहर के टावर चौक व शहर के दूसरे हिस्सों में भी केक बनाये जाते हैं. बिग बाजार में केक पर 10 फीसदी की छूट बिग बाजार में बिग केक फेस्टिवल मनाया जा रहा है. इस दौरान बिग बाजार में उपलब्ध वनिला केक, हनी व अलमोंड केक फ्रुट, बटर, मार्बल व प्लम केक, चॉकलेट केक की खरीदारी पर ग्राहकों को 10 फीसदी तक की छूट दिये जाने की घोषणा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version