??????? ?? 16 ?????? ???????? ????? ?? ?????
घोरमारा के 16 युवकों हजारीबाग पुलिस की नोटिस – मामला साइबर क्राइम का – पोस्टऑफिस के माध्यम से भेजी गयी नोटिससंवाददाता, देवघरमाेहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा व लतासारे गांव के 16 युवकों को हजारीबाग पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में नोटिस भेजा है. यह नोटिस हजारीबाग सदर ओपी थाना से डाक के माध्यम से […]
घोरमारा के 16 युवकों हजारीबाग पुलिस की नोटिस – मामला साइबर क्राइम का – पोस्टऑफिस के माध्यम से भेजी गयी नोटिससंवाददाता, देवघरमाेहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा व लतासारे गांव के 16 युवकों को हजारीबाग पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में नोटिस भेजा है. यह नोटिस हजारीबाग सदर ओपी थाना से डाक के माध्यम से आया है. बुधवार को घोरमारा डाकघर से युवकों को नोटिस दी गयी है. बताया जाता है कि हजारीबाग पुलिस ने पूछताछ के लिए युवकों को नोटिस भेजा है. उसके बाद पुलिस अगली कार्रवाई कर सकती है. नोटिस मिलने के बाद साइबर क्राइम में शामिल युवकों में खलबली मच गयी है. सरैयाहाट से पकड़ाये युवकों किया नामों का खुलासापिछले दिनों सरैयाहाट में पकड़ाये राकेश कुमार मंडल, रंजीत मंडल व अमरनाथ चौधरी(सभी सरैयाहाट निवासी), दिनेश कुमार मंडल(बौंसी), गौतम कुमार मंडल (घोरमारा) ने पुलिस के समक्ष साइबर अपराध में लिप्त रहने वाले घोरमारा के युवकों के नामों का खुलासा हजारीबाग पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान में किया था. पुलिस ने स्वीकारोक्ति बयान को हजारीबाग के सीजेएम कोर्ट में भी प्रस्तुत किया है.