10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ???? ??? ?? ?????? ???? ?? ????? ???

गंभीर लीवर रोग से ग्रस्त युवक की बचायी जान फोटो सिटी में -जरमुंडी के राइकिनारी गांव का रहने वाला है अख्तर संवाददाता, देवघर लीवर से अत्यधिक संक्रमित होकर जिंदगी के लिए जूझ रहे युवक को शहर के चिकित्सक ने बचाने में सफलता पायी है. निजी क्लीनिक त्रिदेव में इलाजरत जरमुंडी (दुमका जिला) प्रखंड के राइकिनारी […]

गंभीर लीवर रोग से ग्रस्त युवक की बचायी जान फोटो सिटी में -जरमुंडी के राइकिनारी गांव का रहने वाला है अख्तर संवाददाता, देवघर लीवर से अत्यधिक संक्रमित होकर जिंदगी के लिए जूझ रहे युवक को शहर के चिकित्सक ने बचाने में सफलता पायी है. निजी क्लीनिक त्रिदेव में इलाजरत जरमुंडी (दुमका जिला) प्रखंड के राइकिनारी गांव निवासी अख्तर अंसारी(22 वर्ष) के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उसे परिजनों के साथ घर भेज दिया गया. त्रिदेव के निदेशक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि अख्तर अंसारी जमेशदपुर के एक कारखाने में काम करता था. 15-20 दिन पहले वह घर आया था. अचानक उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया. परिजन इलाज के लिए दुमका ले गये. मगर दो दिनों में स्थिति में किसी तरह का कोई सुधार न होता देख 10-12 दिन पहले त्रिदेव क्लिनिक में भरती कराया गया. यहां उसकी प्रोपर जांच की गयी. जांच में मरीज का सिरम बिलुरिबीन की मात्रा 22.8 एमजी/डीएल पायी गयी. जबकि सामान्य आदमी का सिरम बिलुरीबीन 1.1 एमजी/डीएल होना चाहिये. उसी तरह से खाली पेट में सिरम बिलुरिबन 0.22 एमजी/डीएल की जगह 16.0 एमजी/डीएल पाया गया. सारी रिपोर्ट खतरनाक स्थिति को दर्शाता है. परिस्थितयां विपरीत होने के बावजूद मरीज के परिजन हिम्मत नहीं हारे. उन्होंने भरपूर सहयोग किया. तब जाकर धनबाद, गोड्डा व बर्दवान से चार यूनिट बी निगेटिव ब्लड मंगावा कर मरीज की जान बच सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें