??-????? ?? ?????? ???? ?? ??? ?? ??? ??????

एक-दूसरे को समर्थन देने की रखी जा रही शर्तें जिला परिषद अध्यक्ष के साथ-साथ उपाध्यक्ष के भी कई दावेदार- उपाध्यक्ष पद पर समर्थन देने की बात पर अध्यक्ष के दावेदार को समर्थन की शर्तें संवाददाता, देवघरजिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव जनवरी प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 11:28 PM

एक-दूसरे को समर्थन देने की रखी जा रही शर्तें जिला परिषद अध्यक्ष के साथ-साथ उपाध्यक्ष के भी कई दावेदार- उपाध्यक्ष पद पर समर्थन देने की बात पर अध्यक्ष के दावेदार को समर्थन की शर्तें संवाददाता, देवघरजिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव जनवरी प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर दिनों-दिन सरगर्मी तेज होती जा रही है. अध्यक्ष पद को लेकर जहां रस्साकस्सी चल रही है, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए भी जोर-अाजमाइश कम नहीं है. अध्यक्ष पद के लिए अभी तक निवर्तमान जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, रीता देवी, कविता चौधरी व निशा कुमारी के दावेदारी की चर्चा है. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए भी इमरान अंसारी, संतोष पासवान, मनोज राय व बलवीर राय के नामों की चर्चा है. बताया जाता है कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने के लिए दोनों पदों के दावेदारों द्वारा एक-दूसरे को समर्थन देने के लिए शर्तें रखी जा रही है. इसमें उपाध्यक्ष पद के दावेदार अध्यक्ष पद के दावेदार को तभी समर्थन देने की सहमति प्रदान करने का शर्त रख रहे हैं जब उन्हें उपाध्यक्ष पद के लिए वे अपने समर्थकाें के साथ समर्थन देने को तैयार रहे. अध्यक्ष पद के दावेदारों के लिए यह एक नयी शर्त सामने आने से उहापोह की स्थिति बन गयी है, चूंकि उपाध्यक्ष पद के दावेदारों की संख्या अधिक देखी जा रही है. जातीय समीकरण बैठाने की कोशिश दोनों पदों के लिए जातीय समीकरण भी खूब बैठाने की कोशिश जारी है. इसे लेकर गोलबंदी करने का प्रयास भी चल रहा है. लेकिन इस बार जातीय समीकरण का कार्ड खेलने में थोड़ी मुश्किल हो रही है. बताया जाता है कि कई दावेदार इस जातीय समीकरण के पक्ष में भी नहीं है. दावेदारों की योग्यता व मजबूत दावेदारी पर गोलबंदी का विचार चल रहा है. फिर भी जातीय समीकरण के लिए लगातार गोलबंदी की कोशिश जारी है.

Next Article

Exit mobile version