????? ????? ???? ??? ???? ?? ?? ??????? ?????

नेशनल कराटे कैंप में जिले के आठ खिलाड़ी चयनित-26 से एक जनवरी तक चलेगा कैंप-देश के कई प्रांतों के आयेंगे खिलाड़ीसंवाददाता, देवघरदेवघर जिले के आठ खिलाड़ी ऑल इंडिया आशिहारा कराटे ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे. सभी को 26 दिसंबर से एक जनवरी तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इनके नामों की घोषणा कर दी गयी है. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 11:28 PM

नेशनल कराटे कैंप में जिले के आठ खिलाड़ी चयनित-26 से एक जनवरी तक चलेगा कैंप-देश के कई प्रांतों के आयेंगे खिलाड़ीसंवाददाता, देवघरदेवघर जिले के आठ खिलाड़ी ऑल इंडिया आशिहारा कराटे ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे. सभी को 26 दिसंबर से एक जनवरी तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इनके नामों की घोषणा कर दी गयी है. इसमें मुख्य प्रशिक्षक एसके प्रभाकर ने शंकर मिस्त्री, उमेश राउत, लखन मिस्त्री, सोनू यादव, शौर्य कुमार, सौरभ कुमार झा, मिथुन कुमार सहित आठ खिलाड़ियों का चयन किया है. इस संबंध में चंद्रशेखर खवाड़े ने बताया कि सात दिवसीय शिविर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिला अंतर्गत सिलीगुड़ी में होगा. सभी खिलाड़ी 25 की सुबह देवघर से रवाना होंगे.