???? ???? ??????? ?? ????? ??? ???

सारठ थाना प्रभारी पर कोर्ट में केस50 हजार रुपये नहीं देने पर जातिसूचक गाली का आरोपसाइबर क्राइम में नाम डालने का आरोपविधि संवाददाता, देवघरमुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देवघर की अदालत में सारठ थाना के नया खरना गांव निवासी जगदीश दास ने सारठ थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह के खिलाफ पीसीआर संख्या 1312/15 दर्ज कराया है. दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 11:28 PM

सारठ थाना प्रभारी पर कोर्ट में केस50 हजार रुपये नहीं देने पर जातिसूचक गाली का आरोपसाइबर क्राइम में नाम डालने का आरोपविधि संवाददाता, देवघरमुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देवघर की अदालत में सारठ थाना के नया खरना गांव निवासी जगदीश दास ने सारठ थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह के खिलाफ पीसीआर संख्या 1312/15 दर्ज कराया है. दर्ज मुकदमा में परिवादी ने कहा है कि वह दलित समुदाय से आता है और मजदूरी करके अपने बाल बच्चों को पढ़ा लिखा रहा है. इससे आरोपित को काफी ईर्ष्या है. उन्हें हमेशा तंग तबाह किया जा रहा है. परिवादी का आरोप है कि उनके पुत्रों को साजिश के तहत केस में फंसाने का काम कर रहे हैं. मध्य रात्रि को थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ उनके घर पर पहुंचे व 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी. नहीं देने पर धक्का मुक्की की व जातिसूचक शब्द लगा कर गाली दी. साथ ही साइबर क्राइम के केस में नाम डालने की धमकी दी. शिकायतकर्ता ने कहा कि घर की महिलाओं को भी उन्होंने अपमानजनक गाली दी. परिवादी ने भादवि की धारा 323, 384, 385,504 तथा अनुसूचित जाति / जन जाति अत्याचार अधिनियम की धारा 3 (10) के तहत अभियोग चलाने की याचना की है. इस केस को पंजीकृत कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version