???????????????? ??? ??????? ?????? ?? ???????, ????? ?????

हर्षोल्लासपूर्वक मना मोहम्मद पैगंबर का जन्मदिन, निकला जुलूसफोटो संजीव के फोल्डर में -सुबह साढ़े नौ बजे पुरनदाहा अंजुमन इस्लामिया ने निकला विराट जुलूस संवाददाता, देवघरदेवघर में मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मदिन हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर शहर में हिरणा व पुरनदाहा मुहल्ले से जुलूस निकाला गया. यह मुख्य चौक-चौराओं का भ्रमण किया. इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 11:45 PM

हर्षोल्लासपूर्वक मना मोहम्मद पैगंबर का जन्मदिन, निकला जुलूसफोटो संजीव के फोल्डर में -सुबह साढ़े नौ बजे पुरनदाहा अंजुमन इस्लामिया ने निकला विराट जुलूस संवाददाता, देवघरदेवघर में मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मदिन हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर शहर में हिरणा व पुरनदाहा मुहल्ले से जुलूस निकाला गया. यह मुख्य चौक-चौराओं का भ्रमण किया. इस अवसर पर पुरनदाहा अंजुमन इस्लामिया के सदर जमीर अंसारी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. यह पुरनदाहा से सुबह साढ़े नौ बजे निकाल कर सतसंग बाइपास रोड, एच चटर्जी रोड, कचहरी रोड, टावर चौक, आजाद चौक होते हुए छोटी मसजिद पहुंची. वहां कुछ देर विश्राम करने के बाद पुन: आरएल सर्राफ रोड, डोमासी पानी टंकी, बजरंगी चौक, राय एंड कंपनी, बैद्यनाधाम स्टेशन, बिग बाजार होते हुए पुरनदाहा में समापन किया गया. उसके बाद दिन के दो बजे से प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. इसमें एक सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में मोहम्मत सलामत प्रथम, साबरिन खातून द्वितीय व अंजुम रजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं को पूर्व मंत्री सुरेश पासवान के हाथों पुरस्कार दिया गया. इसे सफल बनाने में मो इम्तियाज, बशारत अंसारी, जमाल अख्तर, मो नासीर, मो जुनैल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.