विद्यालय में हुई चोरी

सारवां : थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, योगियाटिकुर में शनिवार की रात चोरी हो गयी. इसकी लिखित शिकायत विद्यालय के सचिव ने पुलिस को दी है. घटना की जानकारी देते हुए सचिव राकेश कुमार राय, ग्राशिस व प्रबधन समिति के कुमकुम देव व शांति देवी ने बताया कि रविवार सुबह जब ग्रामीण स्कूल की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2013 3:44 AM

सारवां : थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, योगियाटिकुर में शनिवार की रात चोरी हो गयी. इसकी लिखित शिकायत विद्यालय के सचिव ने पुलिस को दी है. घटना की जानकारी देते हुए सचिव राकेश कुमार राय, ग्राशिस व प्रबधन समिति के कुमकुम देव व शांति देवी ने बताया कि रविवार सुबह जब ग्रामीण स्कूल की ओर गये, तो स्कूल का ताला टूटा हुआ देखा तथा दरवाजा खुला पड़ा था.

उनकी सूचना के बाद ग्राशिस व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्कूल पहुंचे. वहां देखा कि स्कूल में रखा अभिलेख का बड़ा बक्सा सहित आठ कुरसी, बड़ा दरी, खाना बनाने का बरतन के अलावा रोकड़ पंजी, उपस्थिति पंजी, रसोइया की मानदेय पंजी, बाल संसद पंजी, पुराना खराब बाजा, छात्रवृत्ति पंजी, पोशाक वितरण पंजी, पुस्तकालय पंजी, आय-व्यय पंजी, बजट निर्माण प्रपत्र 13,14 की बाल गणना पंजी, वीइसी रिपोर्ट पंजी, एमडीएम रिपोर्ट पंजी, गार्ड फाइल के साथ अबसेंटी आदि गायब पाया गया.

इसके बाद सूचना थाना को दी गयी. ग्रामीणों का कहना है कि इस विद्यालय में एक माह पूर्व भी चोरी की घटना घट चुकी है. वहीं चार दिन पूर्व बासदेव कोल के बैल की भी चोरी हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version