संजीव के परिजनों से मिले जरमुंडी विधायक, बंधाया ढांढस

देवघर : शुक्रवार की देर शाम जरमुंडी विधायक बादल झौसांगढ़ी मुहल्ला निवासी संजीव राऊत के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. इस क्रम में उन्होंने दुमका जिला अंतर्गत हंसडीहा थाना क्षेत्र में संजीव की निर्मम हत्या पर गहरा दु:ख जताया. विधायक ने दुमका एसपी विपुल शुक्ला से घटना के बाबत चल रहे अनुसंधान के सिलसिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 8:29 AM
देवघर : शुक्रवार की देर शाम जरमुंडी विधायक बादल झौसांगढ़ी मुहल्ला निवासी संजीव राऊत के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. इस क्रम में उन्होंने दुमका जिला अंतर्गत हंसडीहा थाना क्षेत्र में संजीव की निर्मम हत्या पर गहरा दु:ख जताया.

विधायक ने दुमका एसपी विपुल शुक्ला से घटना के बाबत चल रहे अनुसंधान के सिलसिले में लंबी पूछताछ की. साथ ही परिजनों के मन में उठ रहे प्रश्नों से भी अवगत कराया. वार्ता के उपरांत विधायक ने परिजनों को एसपी से बातचीत के विषय में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने एसपी के हवाले से कहा कि अनुसंधान सही दिशा में चल रहा है. घटना से जुड़े सभी पहलुअों पर पड़ताल की जाने की बात कही. कई मामले सामने आये हैं. वे सभी गोपनीय हैं. दुमका एसपी ने थाना प्रभारी को केस का आइअो बनाते हुए हर बिंदुअों पर पैनी निगाह बनाये रखने का निर्देश दिया है.

मौके पर विधायक ने कहा घटना काफी दुखद है. शहर से एक होनहार लड़का चला गया. घटना दुमका जिलाक्षेत्र में घटित हुई है. इसलिए दुमका पुलिस के अनुसंधान पर आशाभरी निगाह है. उम्मीद कर सकते हैं हत्या के षड़यंत्रकािरयों के चेहरे जल्द बेनकाब होंगे. दु:ख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. मौके पर युवक के पिता रमाशंकर राउत व घर के सदस्यों के अलावा पार्षद रवि राउत, टुन्नु खवाड़े, बॉबी जेजवाड़े व अन्य उपस्थित थे. मालूम हो कि 14 दिसंबर को सरैयाहाट इलाके में बकाया वसूली करने गये झौंसागढ़ी मुहल्ला निवासी संजीव राउत की गला रेत हत्या कर दी गयी थी. घटना के विरोध में परिजन व मुहल्लेवासियों ने देवघर-दुमका मुख्य पथ को जामकर दिया था. हत्या के विरोध में कैंडिल मार्च निकाल हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version