वाजपेयी के लंबी आयु की कामना

देवघर: भारतीय जनता युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन बजरंगी चाैक पर धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने किया. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. सबों ने बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना कर पूर्व प्रधानमंत्री के लंबी उम्र की कामना की.... इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 8:30 AM
देवघर: भारतीय जनता युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन बजरंगी चाैक पर धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने किया. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. सबों ने बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना कर पूर्व प्रधानमंत्री के लंबी उम्र की कामना की.

इस अवसर पर मनोज भार्गव, प्रियेश गुंजन, दीपक झा, विशाल पोद्दार, आशीष दुबे, संतोष मिश्रा, सागर झा, पवन पांडेय आदि थे. इधर, युवा मोरचा मोहनपुर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने कुंडा मोड़ के निकट अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया और मिठाईयां बांटी. कार्यक्रम में पवन पांडेय समेत दर्जनाें कार्यकर्ता शामिल हुए.

रेड रोज में मना क्रिसमस डे व पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन : देवघर. शहर के रेड रोज स्कूल में सीनियर सेकेंडरी सेक्शन के छात्र-छात्राओं ने 12वीं के विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक विदाई दी. इस अवसर पर एक साथ तीन कार्यक्रम हुए. समारोह की शुरुआत में क्रिसमस डे मनाया गया व शुभकामनाएं दी. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. साथ ही अटल की कविताओं का पाठ हुआ.

विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य रामसेवक गुंजन ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. स्कूल के सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय, निदेशक आरएन सिंह, जयकांत झा, पंचानंद पाठक आदि ने भी विचार रखे. कार्यक्रम सफल बनाने में प्रशासनिक पदाधिकारी पप्पु कुमार, राजेंद्र झा, प्रशांत कुमार, अनिल पांडेय, सुशांत, कबीर, राज, मनीष, रूचि कश्यप, अभय, विभा, कोमल, अपराजिता आदि की भूमिका सराहनीय रही.