जसीडीह के एक व्यक्ति की मौत, दूसरा अब भी गंभीर
बासुकिनाथ: तालझारी थानांतर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर सोनारायठाढी बहिंगा-परबलडीह गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम सूमो विक्टा डब्ल्यूबी26आर/9081 एवं ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. जिसमें देवघर के रहने वाला ऑटो सवार युवक बलदेव यादव एवं जसीडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी मुकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद […]
बासुकिनाथ: तालझारी थानांतर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर सोनारायठाढी बहिंगा-परबलडीह गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम सूमो विक्टा डब्ल्यूबी26आर/9081 एवं ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. जिसमें देवघर के रहने वाला ऑटो सवार युवक बलदेव यादव एवं जसीडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी मुकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद तालझारी थाना प्रभारी अमित लकड़ा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दोनों युवक को पुलिस वैन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया.
प्राथमिक उपचार कर डाॅक्टर ने दोनों युवकों काे बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां चििकत्सकों ने हालत नाजुक देख उन्हें हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. समय कम देख परिजन घायलों को देवघर के ही एक निजी क्लिनिक ले गये. जहां इलाज शुरू होते ही मुकेश की मौत हो गयी. जबकि अन्य घायल बलदेव का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही जरमुंडी बादल समर्थकों के साथ क्लिनिक गये व मृतक के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सूमो का टायर फट जाने से हादसा हुआ. वहीं सूमो में सवार सभी यात्री बाल-बाल बचे. सभी यात्री बंगाल के रहने वाले बताये गये. पुलिस ने सूमो एवं ऑटो को जब्त कर लिया है. वहीं दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी. आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए लिए देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख दुर्घटना स्थल पर पहुंचे.