Advertisement
मोहनपुर : ठंड से एक की मौत
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक पंचायत स्थित सरसा गांव में शुक्रवार रात करीब आठ बजे 40 वर्षीय नागेश्वर पंडित की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार नागेश्वर सरसा गांव में ही एक मेला में पकौड़े का दुकान चलाता था व शाम सात बजे वह घर लौटने के क्रम में कांपने लगे व अचानक […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक पंचायत स्थित सरसा गांव में शुक्रवार रात करीब आठ बजे 40 वर्षीय नागेश्वर पंडित की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार नागेश्वर सरसा गांव में ही एक मेला में पकौड़े का दुकान चलाता था व शाम सात बजे वह घर लौटने के क्रम में कांपने लगे व अचानक बेहोश हो गये.
परिजन जब नागेश्वर को इलाज के लिए देवघर लाने लगे तभी उनकी मौत हो गयी. घटना के परिजनों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. नागेश्वर घर का इकलौता कमाने वाले थे. उनकी तीन पुत्री व दो पुत्र है. एक पुत्र नि:शक्त है. शनिवार को घोरमारा निवासी समाजसेवी भवेंद्र मंडल ने परिजनों से मिलकर अनाज व सहयोग राशि दी. साथ ही अन्य सरकारी योजना दिलाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement