21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पूजा से भक्तिमय हुआ शहर

देवघर: धार्मिक नगरी देवघर में सोमवती अमावस्या पर काली का पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बाबामंदिर, घड़ीदार घर, अभया दर्शन, हाथी पहाड़, भूरभूरा मोड़ आदि एक दर्जन से अधिक जगहों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इससे पूरा शहर भक्तिमय बन गया. शाम होते ही शंख व घंटी की […]

देवघर: धार्मिक नगरी देवघर में सोमवती अमावस्या पर काली का पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बाबामंदिर, घड़ीदार घर, अभया दर्शन, हाथी पहाड़, भूरभूरा मोड़ आदि एक दर्जन से अधिक जगहों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इससे पूरा शहर भक्तिमय बन गया. शाम होते ही शंख व घंटी की आवाज से शहर गूंज उठा.

बाबामंदिर प्रशासनिक भवन में मंदिर कर्मचारियों ने मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की. पंडित मुक्तानंद झा ने तांत्रिक विधि से मां की पूजा-अर्चना की. पूजा का शुभारंभ शाम आठ बजे हुआ, जो देर रात्रि तक चला. पूजा का समापन मां की आरती के साथ की गयी. पूजा को सफल बनाने में रमेश परिहस्त, धर्मानंद, राज नारायण श्रृंगारी, आदित्य फलाहारी, सरू राउत, प्रदीप झा, अरुण कुमार राउत, दिनेश मिश्र, नंदलाल झा, चंदन कुमार, संतोष पंडित, नारायण सिंह, श्रीराम झा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

शहर के भुरभुरा मोड़ स्थित रिखिया रोड में पंचशूल समाज के बैनर तले 2007 से लगातार मां की पूजा-अर्चना की जा रही है. पुजारी सरोज नरौने व आचार्य राजेश झा ने मां की पूजा की. पूजा को सफल बनाने में अमित झा, सोमेश पंडित, गौरव चंदर, सौरभ खवाड़े, चंदन नरौने, नीरज कुमार, सोनू झा, रितेश केसरी आदि जुटे हैं. सारवां प्रखंड के पहरिया गांव में मुरगाडीह समाज ने मां काली की पूजा धूमधाम से की.

इस अवसर पर संजय महाराज ने तांत्रिक विधि से मां की पूजा की. इस संबंध में अमित मिश्र ने बताया कि समिति के बैनर तले गांव के कल्याण के लिए लगातार छह सालों से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा को सफल बनाने में चंदन नरौने, अनुज जजवाड़े, कुंदन नरौने, पोचे भगत, आशीष नरौने, बड़े ठाकुर, छोटे ठाकुर आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें